बेटी के फर्स्ट बर्थडे पर पहनाएं परियों वाला ड्रेस, नजर उतारेगी दादी
Hindi

बेटी के फर्स्ट बर्थडे पर पहनाएं परियों वाला ड्रेस, नजर उतारेगी दादी

परी वाला ड्रेस
Hindi

परी वाला ड्रेस

अपनी बेटी के लिए परी वाला ड्रेस लें, जिसे पहन कर आपकी बेटी शहजादी लगेगी। इस ड्रेस से मैचिंग बेटी के लिए हेयरबैंड ले सकते हैं।

Image credits: pinterest
पर्ल और बटरफ्लाइ का कॉम्बिनेशन
Hindi

पर्ल और बटरफ्लाइ का कॉम्बिनेशन

अपनी प्यारी सी लाडली के लिए पर्ल और तितली वाली ड्रेस ले सकते हैं। ये हल्के चॉकलेट रंग की ड्रेस में सफेद मोती फ्रॉक गाउन को खूबसरत बना रहा।

Image credits: pinterest
मरून रंग की फ्लोर टच ड्रेस
Hindi

मरून रंग की फ्लोर टच ड्रेस

अपनी शहजादी के लिए मरून रंग की फ्लोर टच ड्रेस लें जो बेटी के बर्थडे पर चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल रंग की गाऊन फ्रॉक

ये नेट वाली गाउन फ्रॉक में बेटी किसी गुलदस्ते से कम नहीं लगेगी। अपनी बेटी के लिए इस तरह की फ्रॉक पहना सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड गाउन

अपनी लाडो रानी को बर्थडे पार्टी पर इस तरह के रेड गाउन पहनाएं. इसमें आपकी बेटी की रेड रोज लगेगी। साथ ही बालों में एक गुलाब का फूल लगाएं या गुलाब वाली हेयरबैंड पहनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

फिश कट ड्रेस

गुड़िया रानी को फिश कट ड्रेस पहनाएं। जो बेटी की क्यूटनेस को और बढ़ाएगा। इसमें आपकी बेटी चांद का टुकड़ा नजर आएगी।

Image credits: pinterest

सुहागरात बनेगी रोमांटिक, बीवी को दें 7 Heart Gold Earrings

1st चॉइस बने फॉर्मल पैंट-सूट, 1K में आएगा 10K वाला फील

सासू मां लगेंगी बहुरानी पर भारी, पहनें ऐश्वर्या सी 5 Silk Saree

देखते ही BF कर देगा प्रपोज! खास दिन पहनें Alia Bhatt सी 6 फैंसी Dress