हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स आजकल मॉर्डन ब्राइड्स के पसंदीदा बने हुए हैं। बीवी के लिए फैंसी लुक में ऐसे यूनिक डिजाइन पैटर्न चुन सकती हैं। 18KT में ये महंगे भी नहीं होंगे।
डैली वियर से लेकर पार्टीज तक के लिए आप बीवी को ऐसे पिंक स्टोन हार्ट स्टड इयररिंग्स दे सकती हैं। इस तरह के डिजाइन देखकर आपनी पत्नी बहुत खुश हो जाएगी।
गोल्ड में आप ऐसे डबल हार्ट लटकन इयररिंग्स भी बीवी को दे सकते हैं। इस तरह के स्टड गोल्ड इयररिंग्स हर उम्र की लेडी पर कमाल का ग्रेसफुल लुक देंगे।
बीवी को सुहागरात पर स्टाइलिश गोल्ड टॉप्स देना है तो इस तरह के हार्ट शेप टैसल्स गोल्ड बाली परफेक्ट है। आप इसे 2 ग्राम में आराम से बनवा सकती हैं। ये डेलीवियर में भी बेस्ट लगेंगे।
इस तरह के सोबर स्टार एंड हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स भड़कीला लुक भी नहीं देंगे और साड़ी संग भी ग्रेसफुल लगेंगे। आप आंख बंद करके पत्नी को ऐसे फैंसी डिजाइन दे सकती हैं।
इस तरह के हार्ट शेप एंटीक गोल्ड इयररिंग्स आपको बहुत लाइट वेट में मिल जाएंगे। साथ ही ये लुक को भी कमाल बनाते हैं। अगर बजट की टेंशन है तो ये बढ़िया ऑप्शन है।
बहुत ही छोटे लुक वाले स्टड हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स चाहिए तो ऐसी ज्वेलरी बहुत पसंद की जा रही है। कम बजट में ये काफी अच्छी और परफेक्ट चॉइस हैं। जिसे आप जरूर आजमाएं।