1st चॉइस बने फॉर्मल पैंट-सूट, 1K में आएगा 10K वाला फील
Hindi

1st चॉइस बने फॉर्मल पैंट-सूट, 1K में आएगा 10K वाला फील

बंधेज प्रिंट ट्रेडिशनल कुर्ता पैंट
Hindi

बंधेज प्रिंट ट्रेडिशनल कुर्ता पैंट

अगर आपको ट्रेडिशनल और फॉर्मल कॉम्बिनेशन चाहिए तो ऐसा बंधेज प्रिंट ट्रेडिशनल कुर्ता पैंट चुनें। इस तरह के पैंट-सूट पहनकर हर लड़की की पर्सनैलिटी खिल उठेगी।

Image credits: social media
डीप वीनेक फ्रॉक पैंट-सूट
Hindi

डीप वीनेक फ्रॉक पैंट-सूट

आप इस तरह के डीप वीनेक फ्रॉक पैंट-सूट को कई फैंसी डिजाइन में खरीद सकती हैं। इस तरह के सूट ब्राइट कलर में अच्छे लगते हैं। इसमें आउटलाइन पर गोल्डन या एंब्रायडरी लेस लगवाएं।

Image credits: pinterest
फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैट कट कुर्ता-पैंट
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैट कट कुर्ता-पैंट

मल्टी कलर में इस तरह के फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैट कट कुर्ता-पैंट काफी ट्रेंड में हैं। नीचे शरारा, प्लेन पैंट या चूड़ीदार के डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। इससे सूट का लुक और भी अच्छा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी वर्क धोती-कुर्ती सेट

इस तरह के जरी वर्क धोती-कुर्ती सेट सूट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही आप इसे डीप नेकलाइन में भी चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

चैक प्रिंट लूज कुर्ता-पैंट

फॉर्मल लुक में सुंदर दिखने के लिए आप ऐसे चैक प्रिंट लूज कुर्ता-पैंट चुन सकती हैं। इसमें आपको मल्टी कलर वाले प्रिंट मिल जाएंगे। जो कि वियर करने पर कमाल लगेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट वेट ऑर्गेंजा कुर्ता-पैंट

इस तरह के ऑर्गेंजा कुर्ता-पैंट आपको खूब अलग-अलग कलर में मिल जाएंगे। इस तरह के लाइट वेट सूट वियर करके आपका लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही इनको कैरी करना भी आसान है। 

Image credits: pinterest
Hindi

कंट्रास्ट कॉटन कुर्ती पैंट

राउंड नेकलाइन में आप सिंपल डिजाइन वर्क वाले ऐसे शानदार कंट्रास्ट कॉटन कुर्ती पैंट ले सकती हैं। इससे आपको सूट और भी ज्यादा सुंदर नजर आएगा। चाहें तो प्लेन पैंट भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

सासू मां लगेंगी बहुरानी पर भारी, पहनें ऐश्वर्या सी 5 Silk Saree

देखते ही BF कर देगा प्रपोज! खास दिन पहनें Alia Bhatt सी 6 फैंसी Dress

पिया के दिल में मचेगा तूफान ! Sara Tendulkar से Blouse पहन करें बेकरार

पोते पर प्यार लुटाएंगी दादी ! सैलरी से गिफ्ट करें 4gm Gold earrings