ऐश्वर्या इस मैटलिक सिल्क लवेंडर साड़ी में बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं। न्यूली मैरिड से लेकर सासु मां के लिए ये बेस्ट चॉइस बन सकती है। ऐसी साड़ियां कुंदन जूलरी संग शानदार लगती हैं।
Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi
पिंक एम्ब्रॉयडरी सिल्क साड़ी
न्यूली मैरिड वाला लुक चाहिए तो ऐसी पिंक एम्ब्रॉयडरी साड़ी को पहनकर खुद को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इसके साथ आप भी ऐश्वर्या शर्मा जैसा वन फोर्थ स्लीव हैवी वर्क ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi
सीक्विन वर्क पेस्टल सिल्क साड़ी
ऐश्वर्या के जैसी लाइट क्रीम कलर साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। ऐसी साड़ियां बन हेयर स्टाइल और ग्रीन स्टोन नेकपीस के साथ कमाल लुक देंगे। साथ ही मेकअप को मिनिमल ही रखें।
Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi
सिल्वर जरी बनारसी सिल्क साड़ी
ऐश्वर्या शर्मा की ये सिल्क साड़ी रॉयल लुक के लिए परफेक्ट है। सेमी स्वील और राउंड नेक ब्लाउज के साथ इसे पहनकर आप ग्रेसफुल लग सकती हैं।इसके साथ सिल्वर जूलरी वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन कांजीवरम सिल्क साड़ी
आजकल गोल्डन साड़ियां काफी डिमांड में हैं। हर उम्र पर कांजीवरम ग्रेसफुल लगती है। इस तरह की गोल्डन कांजीवरम सिल्क साड़ी पार्टीज के लिए बेस्ट है। इसमें कर्ल हेयर स्टाइल बनाएं।