आराध्या जिस हेयरस्टाइल की दीवानी, 1960 से जुड़ी उसकी कहानी
Other Lifestyle Feb 04 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
आराध्यान की हेयरस्टाइल स्टोरी
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन अपनी क्यूटनेस से छाई रहती हैं। बीते सालों में वो काफी बदल चुकी हैं लेकिन जो नहीं बदला वो है उनकी हेयरस्टाइल। आखिर क्या है इस हेयरस्टाइल की कहानी?
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
हेयरस्टाइल की रॉयल हिस्ट्री
बचपन से लेकर अभी तक आराध्या एक ही हेयरस्टाइल रखती आई हैं। क्या आप जानते हैं कि इस हेयरस्टाइल की एक रॉयल हिस्ट्री रही है और इसका नाम एक फेमस बॉलीवुड हीरोइन के नाम पर पड़ा है?
Image credits: Social Media
Hindi
साधना कट हेयरस्टाइल
दरअसल इसका नाम साधना कट हेयरस्टाइल है जो 1960 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री साधना शिवदासानी के नाम पर रखा गया है। यह लुक बेहद सिंपल, एलिगेंट और क्लासिक माना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
1960s में आई पहली बार
इस हेयरस्टाइल में माथे पर हल्का सा फ्रिंज (चौड़ा-झूला बालों का गुच्छा) होता है और बाकी बाल सीधी लेंथ के होते है। साधना ने यह हेयरस्टाइल पहली फिल्म लव इन शिमला (1960) में अपनाया था।
Image credits: social media
Hindi
हॉलीवुड एक्ट्रेस की कॉपी
फिल्म डायरेक्टर आरके नायक ने कहा था कि साधना के चौड़े माथे को ढकने के लिए कुछ नया किया जाए। फिर हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न की तरह साधना के बालों को उसी अंदाज में कट करवाया।
Image credits: social media
Hindi
साधना कट हेयरस्टाइल की डिमांड
यह स्टाइल इतना पॉपुलर हो गया कि लड़कियां पार्लर में जाकर साधना कट की डिमांड करने लगीं। यह हेयरस्टाइल न सिर्फ 60s और 70s में बल्कि आज भी क्लासिक लुक के तौर पर पसंद किया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अपनी बेटी का करें मेकओवर
आप भी अपनी बेटी के लिए इस आइकॉनिक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं और उसका फुल मेकओवर कर सकती हैं। क्योंकि ये साधना कट बेबी गर्ल्स पर बहुत खूबसूरत लगता है।