सोना बाबू नहीं बच्चे को दें Nick Name, पुकारने में भी आएगा मजा
Other Lifestyle Feb 04 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
सोच-समझकर चुनें नाम
बच्चों को उनके असली नाम से ज़्यादा निकनेम से पुकारा जाता है। ऐसे में माता-पिता को बच्चे का निकनेम बहुत सोच-समझकर चुनना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
अपने बच्चे के लिए चुनें प्यारा नाम
अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई प्यारा सा निकनेम रखना चाहते हैं, तो यहां दिए गए आइडिया आपके बहुत काम आ सकते हैं। आप इनमें से कोई प्यारा सा नाम चुन सकते हैं।