Hindi

बिन गहना सब है सूना! 6 क्वाइन नेकलेस से सजा दें पत्नी का सुंदर गला

Hindi

पहनें क्वाइन गोल्ड नेकलेस

शादी के बाद नई बहू में गले में क्वाइन नेकलेस खूब जमते हैं। क्वाइन यानी सिक्के की आकृति से बने नेकलेस दिखने में रॉयल लुक देते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीलेयर क्वाइन नेकलेस

अगर आप बीवी को हैवी नेकलेस चुन कर देना चाहते हैं तो मल्टीलेयर क्वाइन नेकलेस चुन सकते हैं। ये दिखने में बहुत हैवी लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

छोटे क्वाइन नेकलेस

जरूरी नहीं है कि आप पत्नी को हैवी क्वाइन नेकलेस ही दें। आप उसकी पसंद से छोटे नेकलेस भी खरीद सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

चेन डिजाइन क्वाइन नेकलेस

हैवी लुक चाहिए तो कम गोल्ड में चेन डिजाइन क्वाइन नेकलेस भी खरीदा जा सकता है। इसमें गोल्ड चेन को क्वाइन के साथ लटकाया जाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लाल-हरे नग के नेकलेस

मोती के डिजाइन वाली नेकलेस में 7 क्वाइन डिजाइन बने हुए हैं। साथ में मैचिंग स्टड्स भी उपलब्ध हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लक्ष्मी क्वाइन डिजाइन नेकलेस

मां लक्ष्मी की डिजाइन से सजे नेकलस का हैवी किसी भी लेडी को रॉयल फीलिंग देगा। आप ऐसे नेकलेस के साथ गोल्ड चोकर पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

ऑफिस में बनेंगी सबकी क्रश! कॉपी करें Priyanka Chopra जैसे 5 सूट

प्यार का रंग होगा चारों ओर, Valentine Eve पर पहनें Love Colour Dress

मेहंदी लगे पैरों को सजाएं चौड़ी पट्टी वाली पायल से, ये हैं 5 नई डिजाइन

खून के दाग से छुटकारा पाएं! सूती साड़ी को चमकाने के 6 जबरदस्त टिप्स!