मेहंदी लगे पैरों को सजाएं चौड़ी पट्टी वाली पायल से, ये हैं 5 नई डिजाइन
Hindi

मेहंदी लगे पैरों को सजाएं चौड़ी पट्टी वाली पायल से, ये हैं 5 नई डिजाइन

मेहंदी लगे पैरों में खूब जचेंगी चौड़ी पट्टी पायल
Hindi

मेहंदी लगे पैरों में खूब जचेंगी चौड़ी पट्टी पायल

मेहंदी  लगे पैर तब और खूबसूरत दिखते हैं जब उनमें चौड़ी पट्टी की पायल पहनी जाए। इन दिनों मार्केट में चौड़ी पट्टी वाली कई लेटेस्ट डिजाइन की पायल अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
1. ढेर घुंघरू वाली पायल
Hindi

1. ढेर घुंघरू वाली पायल

मेहंदी लगे पैरों में आप ढेर सारे घुंघरू लगी वाली पायल पहन सकती हैं, इससे आपके पैर और ज्यादा सुंदर नजर आएंगे। कई लेडीज को घुंघरू वाली पायल बहुत पसंद आती है।

Image credits: pinterest
2. ब्लैक मेटल पायल
Hindi

2. ब्लैक मेटल पायल

यंग गर्ल्स में ब्लैक मेटल के पायल का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। गर्ल्स इस तरह के पायल शादी में पहना सकती हैं। इससे आपके मेहंदी लगे पैरों की रौनक और बढ़ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

3. मीनाकारी पायल

45 प्लस लेडीज को मीनाकारी चौड़ी पट्टी वाली पायल खासतौर पर पसंद आती है। इस तरह की पायल कई तरह की डिजाइन्स में मार्केट में अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. मोती वाली पायल

आजकल घुंघरू से ज्यादा मोती और नग वाली चौड़ी पट्टी की पायल फैशन में है। कॉलेज गोइंग गर्ल्स इस तरह की पायल फैमिली वेडिंग में पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. डबल लेयर पायल

डबल लेयर वाली पायल भी लेडीज खूब पसंद करती है। वैसे, ये पुराना फैशन है, लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह की पायल भी मेहंदी लगे पैरों में खूबसूरत दिखती है।

Image credits: pinterest

खून के दाग से छुटकारा पाएं! सूती साड़ी को चमकाने के 6 जबरदस्त टिप्स!

आंखों में दिखेगी अलग सी चमक ! बेटे के लिए चुनें शिव जी के 20 नाम

खुशी से गदगद हो जाएगी बीवी! V Day में Gift दें 6 फैंसी गोल्डन पर्स

ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट हैं ऑर्गेंजा सलवार-सूट, देखें 8 PHOTOS