खुशी से गदगद हो जाएगी बीवी! V Day में Gift दें 6 फैंसी गोल्डन पर्स
Other Lifestyle Feb 04 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
कुंदन गोल्डन क्लच
वेलेंटाइन डे पर बीवी को खुश करना है और सोने की इयररिंग्स नहीं खरीद पा रहे तो आप गोल्डन लुक वाले कुंदन पर्स खरीद सकते हैं। ये दिखने में शाही लुक देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हाफ राउंड गोल्ड क्लच
हाउ राउंड गोल्ड क्लच में फ्लोरल डिजाइन दिया हुआ है। इसमें कुंदन वर्क के साथ ही नीचे लटकन भी है। ऐसे क्लच एंब्रॉयडरी साड़ी या सूट के साथ अच्छे लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन पोटली बैग
अगर आपका बजट कम है तो आप 200 से ₹300 में गोल्डन पोटली बैग भी बीवी के लिए खरीद सकते हैं। ऐसे बाग में सामान ज्यादा आ जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
वेडिंग क्लच पर्स
अगर आपकी बीवी के पास वेडिंग में जाने के लिए खास बैग नहीं है तो आप ऐसा गोल्डन क्लच बैग जरूर खरीदें। आपको 300 से ₹400 के अंदर खूबसूरत गोल्डन टच वाले बैग मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेन वर्क पर्स
बड़ा बैग खरीदना है तो क्लच बैग से हटकर आप सीक्वेन वर्क वाले बैग खरीद सकते हैं। ऐसे बैग में सीक्विन वर्क के साथ मोती वर्क भी आता है। इनके राउंड हैंडल दिखने में सोबर लुक देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ओएस्टर पर्ल गोल्ड पर्स
चमचमाती हुई गोल्ड ओएस्टर बैग भी दिखने में स्टनिंग लग रही हैं। इनमें एक चैन भी होती है जिससे आप इसे या तो हाथ में पड़ सकते हैं या फिर स्लिंग बैक की तरह कैरी कर सकते हैं।