प्रिंटेड ब्लाउज का फैशन डिमांड में है। इसकी खासियत है कि ये सस्ती कीमत पर मिल जाते हैं और मल्टी प्रिंट की वजह से कई साड़ियों पर आसानी से मैच होते हैं। यहां देखें ट्रेंडी डिजाइनें।
आजकल प्लेन साड़ी विद प्रिंटेड ब्लाउज का क्रेज है। इस तरह का कट स्लीव बोट नेक प्रिंटेड ब्लाउज, सिंपल होकर भी क्लासी लगता है। आपके वार्डरोब में ऐसी पीस जान डाल देगा।
भड़कीले लुक से ऊब चुकी हैं तो इसबार प्रिंट ब्लाउज ट्राई करें। इस तरह के सिंपल वीनेक चोली डिजाइन खूब मार्केट में मिल रहे हैं। ऐसे प्रिंटेड ब्लाउज 200 की रेंज में खूब मिल जाएंगे।
वी नेक में इस तरह का फुल स्लीव ब्लाउज भी बहुत गॉर्जियस लुक देता है। बाजार में 250-300 तक में ऐसा फुल स्लीव हैंड प्रिंट ब्लाउज आसानी के मिल जायेगा, जो आपकी रंगत निखार देगा।
आप इस तरह का सोबर राउंड नेक प्रिंटेड ब्लाउज भी चुन सकती हैं। इसकी स्लीव्स पर बेबी फ्रिल लगी है जो किसी भी साटन या प्लेन साड़ी संग वियर करके खूबसूरत लगेगा।
फ्लोरल प्रिंट वाला इस तरह का ब्लाउज प्लेन साड़ी में जान डाल देगा। आप मिनिमल साड़ी और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ इसे वियर करें। ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन 200 रु तक में मिल जायेंगे।
डीप नेक पैटर्न के ब्लाउज चाहती हैं तो आपके इस तरह के पीस से आइडिया लेना चाहिए। शाइनी गोल्डन प्रिंट वाला ये ब्लाउज आपके पूरे लुक को बदलकर रख देगा और कई साड़ियों संग मैच होगा।