सस्ता इंवेस्टमेंट महंगा रिटर्न, खरीदें 200Rs के Printed Blouse
Hindi

सस्ता इंवेस्टमेंट महंगा रिटर्न, खरीदें 200Rs के Printed Blouse

प्रिंटेड ब्लाउज की ट्रेंडी डिजाइंस
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज की ट्रेंडी डिजाइंस

प्रिंटेड ब्लाउज का फैशन डिमांड में है। इसकी खासियत है कि ये सस्ती कीमत पर मिल जाते हैं और मल्टी प्रिंट की वजह से कई साड़ियों पर आसानी से मैच होते हैं। यहां देखें ट्रेंडी डिजाइनें।

Image credits: pinterest
कट स्लीव बोट नेक प्रिंटेड ब्लाउज
Hindi

कट स्लीव बोट नेक प्रिंटेड ब्लाउज

आजकल प्लेन साड़ी विद प्रिंटेड ब्लाउज का क्रेज है। इस तरह का कट स्लीव बोट नेक प्रिंटेड ब्लाउज, सिंपल होकर भी क्लासी लगता है। आपके वार्डरोब में ऐसी पीस जान डाल देगा।

Image credits: pinterest
सिंपल वीनेक चोली डिजाइन प्रिंट ब्लाउज
Hindi

सिंपल वीनेक चोली डिजाइन प्रिंट ब्लाउज

भड़कीले लुक से ऊब चुकी हैं तो इसबार प्रिंट ब्लाउज ट्राई करें। इस तरह के सिंपल वीनेक चोली डिजाइन खूब मार्केट में मिल रहे हैं। ऐसे प्रिंटेड ब्लाउज 200 की रेंज में खूब मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव हैंड प्रिंट ब्लाउज

वी नेक में इस तरह का फुल स्लीव ब्लाउज भी बहुत गॉर्जियस लुक देता है। बाजार में 250-300 तक में ऐसा फुल स्लीव हैंड प्रिंट ब्लाउज आसानी के मिल जायेगा, जो आपकी रंगत निखार देगा।

Image credits: social media
Hindi

राउंड नेक फ्रिल स्लीव ब्लाउज

आप इस तरह का सोबर राउंड नेक प्रिंटेड ब्लाउज भी चुन सकती हैं। इसकी स्लीव्स पर बेबी फ्रिल लगी है जो किसी भी साटन या प्लेन साड़ी संग वियर करके खूबसूरत लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट हॉल्टर नेक ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट वाला इस तरह का ब्लाउज प्लेन साड़ी में जान डाल देगा। आप मिनिमल साड़ी और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ इसे वियर करें। ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन 200 रु तक में मिल जायेंगे।

Image credits: social media
Hindi

शाइनी गोल्डन प्रिंटेड ब्लाउज

डीप नेक पैटर्न के ब्लाउज चाहती हैं तो आपके इस तरह के पीस से आइडिया लेना चाहिए। शाइनी गोल्डन प्रिंट वाला ये ब्लाउज आपके पूरे लुक को बदलकर रख देगा और कई साड़ियों संग मैच होगा।

Image credits: pinterest

Valentine Day पर पति को बनाएं दीवाना! पहनें Rakul Preet सी 5 साड़ियां

न्यू Mom को कहेंगे स्टाइलिश+लकी, पहनें दीपिका पादुकोण सी बॉर्डर साड़ी

3 Kids मॉम पर भी छाएगी जवानी, पहनें उर्मिला सी 7 रंगीन ड्रेस

बिना तामझाम दिखेंगी सुंदर ! सिल्क+कॉटन छोड़ चुनें Batik Print सूट