न्यू मॉम्स दीपिका पादुकोण सी बॉर्डर साड़ी वाले लुक ट्राई कर सकती हैं। सितारा या जरी बॉर्डर वाली साड़ी इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं।
सितारा बॉर्डर वाली नेट साड़ी बहुत ही शानदार लुक देती है। इस तरह की साड़ी न्यू मॉम्स फैमिली फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। ये लुक वाइज बहुत खूबसूरत दिखती हैं।
बारीक व्हाइट नग बॉर्डर वाली साटन साड़ी भी महिलाएं पसंद करती हैं। सेल्फ जरी प्रिंट वाली साड़ी को इन हाउस इवेंट में पहना जा सकता है। इससे आपका लुक सबसे डिफरेंट और खूबसूरत दिखेगा।
बनारसी गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी एवरग्रीन है। इस तरह की साड़ियां मार्केट में कई रेंज और कलर्स में अवेलेबल हैं। इस तरह की साड़ी वेडिंग रिसेप्शन में ग्रेसफुल लुक देती हैं।
महिलाएं हैवी डिजाइन बॉर्डर वाली साड़ी सबसे ज्यादा शादी में पहनना पसंद करती हैं। डिफरेंट कलर और गोल्डन वर्क वाली सिल्क की साड़ी भी मार्केट में कम दाम में अवेलेबल हैं।
प्लेन जरी बॉर्डर वाली साड़ी का क्रेज भी इन दिनों खूब है। न्यू मॉम्स के साथ नई दुल्हन भी इस तरह की साड़ियां स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां ट्रेडिशनल लुक देती हैं।