ऑफिस की CEO मैडम भी होंगी इंप्रेस, जब सूट-बूट के साथ पहनेंगी साड़ी
Hindi

ऑफिस की CEO मैडम भी होंगी इंप्रेस, जब सूट-बूट के साथ पहनेंगी साड़ी

ऑफिस में कैरी करें मौनी रॉय का लुक
Hindi

ऑफिस में कैरी करें मौनी रॉय का लुक

मौनी रॉय ने हाल ही में व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक-व्हाइट स्ट्रिप ब्लेजर के साथ स्ट्राइप्स साड़ी कैरी की, जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर पल्लू पर और ब्लेजर पर भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
सटल मेकअप और हेयर बन करें ट्राई
Hindi

सटल मेकअप और हेयर बन करें ट्राई

मौनी का लुक आप ऑफिस में अपनाकर क्लासी+बॉसी लगेंगी। इसके साथ गोल्डन कलर की टाई लगाएं। एकदम सटल मेकअप करें और बालों में स्लीक सा बन बनाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
ऑफ व्हाइट साड़ी विद लॉन्ग ब्लेजर
Hindi

ऑफ व्हाइट साड़ी विद लॉन्ग ब्लेजर

अगर आप ऑफिस में प्लेन और सटल कलर की साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो उसी से मैच करता हुआ क्रीम कलर का लॉन्ग कोट आप ट्राई करें। ये आपको एकदम स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी विद प्लेन ब्लेजर

कॉटन की प्रिंटेड साड़ी को सिंपल से ब्लाउज के ऊपर कैरी करें, इसके ऊपर लाइट शेड में कोई ब्लेजर पहने और बेल्ट लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लेजर करें ट्राई

करिश्मा कपूर की तरह आप भी खादी कॉटन की प्लीटेड साड़ी के साथ ब्राउन कलर का ब्लेजर कैरी करें। पल्लू को नेक से रोल करते हुए सामने बेल्ट लगाकर टक इन करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी साड़ी+ब्लेजर लुक

ऑफिस की किसी पार्टी या ट्रेडिशनल इवेंट में आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ी को ब्लैक कलर के एंब्रायडरी ब्लेजर के साथ कैरी करके एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा शेट्टी का लुक करें रीक्रिएट

सर्दी के मौसम में आप कॉटन की साड़ी को ब्लैक कलर के हाई नेक टॉप के साथ कैरी करें। इसके ऊपर ब्लैक कलर का लॉन्ग कोट पहनें और पल्लू को कोट पर ही पिनअप करें।

Image credits: Instagram

बाजू की मोटाई नहीं करेगी परेशान, पहनें ये 8 स्टाइलिश स्लीव्स सूट-सलवार

फिटनेस+फैशन का धमाल ! शिल्पा शेट्टी सी साड़ी पहन दिखें सुपर ग्लैमरस

पायल छोड़ मॉडर्न गर्लफ्रेंड को दें टू इन वन Mini Gold Anklet+Bracelet

ना टूटेगी और ना बिखरेगी 100 साल तक मोती, पहनें ये 7 मंगलसूत्र डिजाइंस