बाजू की मोटाई नहीं करेगी परेशान, पहनें ये 8 स्टाइलिश स्लीव्स सूट-सलवार
Other Lifestyle Feb 04 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पफ स्लीव्स सूट डिजाइन
अगर बाजू की मोटाई से परेशान है और स्लीवलेस सूट नहीं पहन पा रही हैं। तो यहां पर हम आपको कुछ स्लीव्स डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप अपने सूट के साथ बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फुल स्लीव्स सूट डिजाइन
बॉर्डर पर पट्टी के साथ बने फुल स्लीव्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। यह ना सिर्फ आपके मोटे बाजू को छुपाता है, बल्कि एलिगेंट लुक भी देता है। आप चाहें तो रेडीमेड सूट खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हाफ स्लीव्स सूट डिजाइन
सिल्क के सूट के साथ हाफ स्लीव्स काफी रॉयल लुक देता है। पफ वाले स्लीव्स सूट के साथ आप अपनी स्टाइलिश कंगन या चूड़ी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
केप स्लीव्स
मॉडर्न और एलिगेंट लुक के लिए यह डिजाइन बेस्ट है। बाजू को पूरी तरह कवर करता है और एक रॉयल लुक देता है।
Image credits: social media
Hindi
फ्लेयर्ड स्लीव्स
यह स्लीव स्टाइल लंबाई में चौड़ी होती है, जिससे बाजू पतली नजर आती हैं और यह बहुत ही स्टाइलिश लगती हैं। आप अपने सूट के साथ कुछ इस तरह का डिजाइन बनावा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
3/4th स्लीव्स विद कट डिजाइन
अगर आप पूरी बाजू ढकना नहीं चाहतीं, तो 3/4th स्लीव्स परफेक्ट ऑप्शन हैं। ये क्लासी और एलिगेंट दिखती हैं। आप इसमें कुछ इस तरह का कट डिजाइन बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हाफ स्लीव्स विद कट डिजाइन
अगर आप कुछ स्टाइलिश सा स्लीव्स ट्राई करना चाहती हैं तो फिर इस डिजाइन को देख सकती हैं। हाफ स्लीव्स के साथ नीचे ओवन स्लीव्स लगाया गया है। कॉटन फैब्रिक के साथ यह अच्छा लगता है।