Hindi

पायल छोड़ मॉडर्न गर्लफ्रेंड को दें टू इन वन Mini Gold Anklet+Bracelet

Hindi

टू इन वन एंकलेट+ब्रेसलेट

वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ यूनिक और ट्रेंडी देना चाहते हैं, तो इस तरीके का चेन डिजाइन का एंकलेट दे सकते हैं। जिसमें गोल्ड के ड्रॉपलेट्स लगे हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर एंकलेट

गर्लफ्रेंड के पैर में पायल की जगह इस तरीके के डबल लेयर चेन डिजाइन के एंकलेट बहुत खूबसूरत लगेंगे। इसे जब चाहे वह हाथ में या पैर में इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टार डिजाइन एंकलेट

पतली सी चेन में बीच-बीच में गोल्ड के रिंग्स बने हुए हैं और ड्रॉपलेट में एक स्टार का डिजाइन है। इस तरीके का एंकलेट बहुत ही खूबसूरत पैरों पर लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर स्टोन

ब्रेसलेट+एंकलेट 2 इन 1 यूज के लिए इस तरीके के डबल चेन वाला मल्टी कलर स्टोन एंकलेट बहुत ही ट्रेंडी रहेगा। इसमें एडजेस्टेबल चेन दी है, जिसे हाथों पर भी रेप करके पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई डिजाइन ब्रेसलेट

वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को आप छोटी सी बटरफ्लाई डिजाइन का ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें पीछे चेन के साथ हुक भी अटैच करवाएं, जिसे ओपन करके वह पैरों में भी कैरी कर सकें।

Image credits: Pinterest
Hindi

इविल आई एंकलेट

गर्लफ्रेंड के लिए कुछ ट्रेंडी लेने के लिए आप पतली सी चेन में एक इविल आई का पेंडेंट भी डलवाएं। कुछ चार्म्स इसमें ऐड करवाएं और इसे एंकलेट या ब्रेसलेट दोनों तरीके से पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एडजेस्टेबल ब्रेसलेट+एंकलेट

टू इन वन एंकलेट+ब्रेसलेट डिजाइन में इस तरह की एडजेस्टेबल चेन एक परफेक्ट चॉइस होगी, जिसमें एक रिंग की मदद से आप चेन को एडजस्ट कर सकते हैं। चाहे तो इस पैर में पहनें या हाथ में पहनें।

Image credits: Pinterest

ना टूटेगी और ना बिखरेगी 100 साल तक मोती, पहनें ये 7 मंगलसूत्र डिजाइंस

Summer की कर लो तैयारी!ऑफिस में लहराने के लिए खरीद लो 8 चिकनकारी साड़ी

50+ में भी दिखेंगी स्वीट Girl सी सुंदर! चुनें Urmila से 6 हेयरस्टाइल

एक लुक में डबल का मजा, Tissue Saree संग पहनें 7 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज