Hindi

50+ में भी दिखेंगी स्वीट Girl सी सुंदर! चुनें Urmila से 6 हेयरस्टाइल

Hindi

हेयबैंड से करें पफ लुक क्रिएट

उर्मिला मातोंडकर 51 साल की हो गई हैं लेकिन उनके हेयरस्टाइल 30 वाला लुक देते हैं। आप भी मोती हेयरबैंड और कर्ल पफ हेयरस्टाइल के साथ ऐसा लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं सेंटर पार्ट लो बन

साड़ी लुक को ग्लैमरस बनाना है तो सेंटर पार्ट के साथ बन बनाएं। आप सफेद फूलों का गजरा लगा इसे खास बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल ओपन हेयरस्टाइल

बिना किसी झंझट के हेयरस्टाइल को फैशनेबल बनाना चाहती हैं तो कर्ल ओपन हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

मेसी अपलिफ्ट बन

वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ मेसी अपलिफ्ट बन खूब जमते हैं। आप बालों को कंडीशनर की मदद से सॉफ्ट बनाएं और फिर मेसी हेयरबन लुक क्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

पोनीटेल से बालों को करें स्टाइल

अगर आपके बाल 50 की उम्र में घने हैं तो आप पोनीटेल से बालों को स्टाइल कर सकती हैं। चाहे तो बालों में कलरफुल बैंड लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

बालों को कराएं कलर

50 की उम्र तक ज्यादातर बाल ग्रे हो चुके होते हैं। आप बरगंडी से लेकर अपने पसंदीदा रंग से बालों को कलर कराएं। फिर उन्हें साइड पार्ट कर हल्का कर्ल कर लें। तैयार है आपका सुंदर लुक।

Image credits: instagram

एक लुक में डबल का मजा, Tissue Saree संग पहनें 7 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

शादी में छोटी मामी दिखेंगी सुपर Cool, चुनें चित्रांगदा से 6 साड़ी Look

रकुल की देवरानी का ठाठ, गोल्डन लहंगे में अप्सरा दिखीं Nidhi siddhraj

रद्दी नहीं पुराने न्यूजपेपर, कबाड़ी को देने की जगह बनाएं DIY craft