Hindi

शादी में छोटी मामी दिखेंगी सुपर Cool, चुनें चित्रांगदा से 6 साड़ी Look

Hindi

येलो शिमरी स्ट्राइप्ड साड़ी

एक फंक्शन के दौरान एक्ट्रेस चित्रांगदा येलो रंग की शिमरी स्ट्राइप्ड साड़ी में नजर आईं। सिंपल सी साड़ी में स्वीटहार्ट नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा है।

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन जरी ब्लैक साड़ी

शादी फंक्शन के लिए चित्रांगदा की गोल्डन जरी से बनी ब्लैक साड़ी वेयर की जा सकती है। साड़ी बॉर्डर में मेरून पट्टी से मैच करता एंब्रॉयडरी या फिर प्लेन ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन गोटापट्टी साड़ी

चित्रांगदा की रेड कलर की साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन गोटा पट्टी लगी है। वहीं चित्रांगदा ने साड़ी लुक को पूरा करने के लिए गोटा पट्टी की बनी हुई बेल्ट कैरी की है। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लैक प्री-ड्रेप साड़ी

ब्लैक कलर की मिरर वर्क साड़ी प्री-ड्रेप है। इसे आसानी से शादी फंक्शन के लिए पहना जा सकता है। साथ में सिजलिंग लुक ब्लाउज पहनना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

रेड जरी साड़ी

ऑर्गेंजा और शिफॉन छोड़कर आप शादी फंक्शन के लिए बनारसी वर्क साड़ियां भी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियों में आपको कई तरह के डिजाइंस मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी साड़ी लुक

आप साड़ी लुक में हैवी वर्क पसंद नहीं करती हैं तो चमकीली आइवरी साड़ी भी शादी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

रकुल की देवरानी का ठाठ, गोल्डन लहंगे में अप्सरा दिखीं Nidhi siddhraj

रद्दी नहीं पुराने न्यूजपेपर, कबाड़ी को देने की जगह बनाएं DIY craft

ऑफिस के लिए बेस्ट है सोने का कड़ा, दाम+वजन भी है कम

साड़ी पहनने से कतराती हैं तो पहनें स्टिच साड़ी, लगेंगी पटाखा