3 फरवरी को जैकी भगनानी के भाई विक्की भगनानी की शादी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि सिद्धराज से हुई। दोनों की शादी पूरे बी टाउन में छाई रही।
Image credits: varinder chawla
Hindi
गोल्डन लहंगे में नजर आईं दुल्हनिया
विक्की भगनानी की वाइफ निधि सिद्धिराज ने अपने वेडिंग डे के लिए गोल्डन कलर का लहंगा चुना, जिसमें हैवी जरी और सिरोस्की का काम किया हुआ है।
Image credits: varinder chawla
Hindi
हैवी ब्लाउज विद डबल चुन्नी
निधि ने अपने लहंगे को कंप्लीमेंट करने के लिए गोल्डन कलर का सीक्वेंस हैवी ब्लाउज कैरी किया। इसके साथ साइड में एक चुन्नी ड्रेप कर बेल्ट लगाया और एक वेल डिजाइन चुन्नी सिर से ली।
Image credits: varinder chawla
Hindi
रूबी और कुंदन के ज्वेलरी की पेयर
निधि ने गोल्डन लहंगे के साथ रेड कलर का कंट्रास्ट किया। उन्होंने कुंदन स्टोन और रूबी स्टोन का हैवी नेकलेस कैरी किया और माथापट्टी लगाकर अपने लुक को पूरा किया।
Image credits: varinder chawla
Hindi
लाल छोड़ पहना गुलाबी चूड़ा
निधि सिद्धिराज ने अपने वेडिंग डे पर लाल पंजाबी चूड़ा पहनने की जगह गुलाबी रंग का चूड़ा कैरी किया, जिसमें उनका ओवरऑल लुक बहुत ही प्रिटी लग रहा है।
Image credits: varinder chawla
Hindi
रकुल प्रीत का लुक
दूसरी तरफ रकुल प्रीत की बात करें तो देवर देवरानी की शादी में रकुल प्रीत ने ब्लू बेस में सिल्वर ब्लिंकिंग फ्लोर लेंथ शरारा कैरी किया और सनग्लासेस लगाकर स्टाइलिश लुक अपनाया।