3 फरवरी को जैकी भगनानी के भाई विक्की भगनानी की शादी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि सिद्धराज से हुई। दोनों की शादी पूरे बी टाउन में छाई रही।
विक्की भगनानी की वाइफ निधि सिद्धिराज ने अपने वेडिंग डे के लिए गोल्डन कलर का लहंगा चुना, जिसमें हैवी जरी और सिरोस्की का काम किया हुआ है।
निधि ने अपने लहंगे को कंप्लीमेंट करने के लिए गोल्डन कलर का सीक्वेंस हैवी ब्लाउज कैरी किया। इसके साथ साइड में एक चुन्नी ड्रेप कर बेल्ट लगाया और एक वेल डिजाइन चुन्नी सिर से ली।
निधि ने गोल्डन लहंगे के साथ रेड कलर का कंट्रास्ट किया। उन्होंने कुंदन स्टोन और रूबी स्टोन का हैवी नेकलेस कैरी किया और माथापट्टी लगाकर अपने लुक को पूरा किया।
निधि सिद्धिराज ने अपने वेडिंग डे पर लाल पंजाबी चूड़ा पहनने की जगह गुलाबी रंग का चूड़ा कैरी किया, जिसमें उनका ओवरऑल लुक बहुत ही प्रिटी लग रहा है।
दूसरी तरफ रकुल प्रीत की बात करें तो देवर देवरानी की शादी में रकुल प्रीत ने ब्लू बेस में सिल्वर ब्लिंकिंग फ्लोर लेंथ शरारा कैरी किया और सनग्लासेस लगाकर स्टाइलिश लुक अपनाया।