ऑफिस में पहनने के लिए हार्ट शेप वाला ये काड़ा बेहद यूनिक है। ऐसे कड़े को आसनी से कैरी किया जा सकता है।
इस कड़े को आप रेगुलर भी यूज कर सकती हैं। अगल आप कम बटज में गोल्ड लेने जा रहे तो आप ऐसे कड़े खुद के लिए ले सकती हैं।
राउंड हार्ट शेप कड़ा आपकी हाथों की शोभा बढ़ाएगी। इसे पहनने पर ऑफिस में लोगों की नजर आपके हाथों पर ही टिकी रहेगी।
ये बेहद प्यारा और यूनिक कड़ा है। ऐसे डिजाइन मुश्किल से मिलते हैं। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को गोल्ड देने की सोंच रहे हैं तो ये गिफ्ट परफेक्ट है।
हाथों में ऐसे कड़े गुड लुक देता है। आप भले ही सोने की इयर रिंग और रिंग ऑफिस में न पहने, लेकिन ऐसे कड़े बेस्ट हैं खुद को प्रजेंट करने के लिए।
साड़ी पहनने से कतराती हैं तो पहनें स्टिच साड़ी, लगेंगी पटाखा
बच्चे के पहले बर्थडे पर न हो कन्फ्यूज, सेलेक्ट करें कार्टून केक
1st Date पर हां कहेगी गर्ल, गिफ्ट करें Rose Gold Earrings
100% यूनिक लगेगी सादी कुर्ती, चुनें नई 7 Back Necklines