ऑफिस में पहनने के लिए हार्ट शेप वाला ये काड़ा बेहद यूनिक है। ऐसे कड़े को आसनी से कैरी किया जा सकता है।
इस कड़े को आप रेगुलर भी यूज कर सकती हैं। अगल आप कम बटज में गोल्ड लेने जा रहे तो आप ऐसे कड़े खुद के लिए ले सकती हैं।
राउंड हार्ट शेप कड़ा आपकी हाथों की शोभा बढ़ाएगी। इसे पहनने पर ऑफिस में लोगों की नजर आपके हाथों पर ही टिकी रहेगी।
ये बेहद प्यारा और यूनिक कड़ा है। ऐसे डिजाइन मुश्किल से मिलते हैं। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को गोल्ड देने की सोंच रहे हैं तो ये गिफ्ट परफेक्ट है।
हाथों में ऐसे कड़े गुड लुक देता है। आप भले ही सोने की इयर रिंग और रिंग ऑफिस में न पहने, लेकिन ऐसे कड़े बेस्ट हैं खुद को प्रजेंट करने के लिए।