1st Date पर हां कहेगी गर्ल, गिफ्ट करें Rose Gold Earrings
Hindi

1st Date पर हां कहेगी गर्ल, गिफ्ट करें Rose Gold Earrings

Hindi

रोज गोल्ड इयररिंग्स आइडिया

अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं और उसे प्रपोज करने के लिए डेट प्लान कर रहे हैं तो यहां आपके लिए बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन हैं। आप लड़की को रोज गोल्ड इयररिंग्स गिफ्ट करके खुश कर सकते है।

Image credits: social media
Hindi

हार्ट शेप रोज गोल्ड इयररिंग्स

आप सिंगल स्टोन वर्क में ऐसे सोने के इयररिंग्स ले सकती हैं। इस तरह के फैंसी डिजाइन, डेली वियर के लिए भी बेस्ट हैं। सुनार की दुकान पर आपको ऐसे कई पीस मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

एंटिक पैटर्न रोज गोल्ड बाली

रोज गोल्ड में इस तरह के बाली इयररिंग्स खूब पसंद आते हैं। आप लड़की को डेट पर गिफ्ट करने के लिए एंटिक पैटर्न रोज गोल्ड बाली दे सकती हैं। इसकी काफी रेंज आपको मिल जायेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

इन्फीनिटी रोज गोल्ड स्टड

लटकन वाले इयररिंग्स का फैशन खत्म हो चुका है। गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए ऐसे शानदार इन्फीनिटी रोज गोल्ड स्टड परफेक्ट रहेंगे। 1-2 ग्राम में बढ़िया डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हाफ राउंड रोज गोल्ड इयररिंग्स

मॉर्डन जमाने के हिसाब से गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है तो आप इस तरह के हाफ राउंड रोज गोल्ड इयररिंग्स दें। इसे पहनकर आपकी पार्टनर बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोवर स्टड रोज गोल्ड इयररिंग्स

हैंगिंग इयररिंग्स को इग्नोर करते हुए आप इस तरह के फ्लोवर स्टड रोज गोल्ड इयररिंग्स का भी ऑप्शन देख सकती हैं। ऐसे डिजाइन आजकल काफी पसंद किये जा रहे हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी गोल्ड राउंड बाली इयररिंग्स

बाली से हटकर कुछ डिफरेंट चाहिए तो इसे विकल्प बनाएं। इस तरह की शॉर्ट हैवी गोल्ड राउंड बाली इयररिंग्स बेस्ट चॉइस बन सकती है। इसमें आपको कई डिजाइंस मिल जाएंगी।

Image credits: social media

100% यूनिक लगेगी सादी कुर्ती, चुनें नई 7 Back Necklines

दबंग लड़की भी दिखेगी शालीनता की मूरत! चुनें फातिमा सना सी 6 साड़ी

बहू के माथे की बढ़ जाएगी रौनक! गिफ्ट करें 5 तरह के मांग टीका

सुहागरात को बनाएं यादगार ! Mirror Work Blouse पहन चुराएं पिया का जिया