मिरर वर्क ब्लाउज का जमाना फिर लौट आया है। ये हर साड़ी के साथ मैच हो जाते है। आप पैसे बचाने के साथ स्टाइल मारना चाहती हैं तो रेडीमेड गोल्डन ब्लाउज खरीदें।
फुल नेक पर तैयार ये ब्लाउज में बड़े-बड़े स्टोन स्टाइल सितारों की डिटेलिंग हैं। आप इसे किसी भी प्लेन साड़ी के संग वियर प्यारी लगेगी। रेडीमेड इस तरह के ब्लाउज आराम से मिल जायेंगे।
कॉपर फैब्रिक पर भारी मिरर वर्क डिटेलिंग ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये आप हर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ऑनलाइन स्टोर्स पर 500-1000 रुपए तक इसे खरीदा जा सकता है।
स्क्वायर कट नेकलाइन पर ये स्लीवलेस ब्लाउज आप लहंगा या स्कर्ट संग टीमअप करें। आजकल ये ब्लाउज फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। मॉर्डन क्वीन दिखना है तो इसे ऑप्शन बनाएं।
लाइट मिरर डिटेलिंग के साथ ये ट्यूब ब्लाउज ग्लैम लुक देने में कमी नहीं रखेगा। आप रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो इसे चुनें। रेडीमेड इस तरह की बहुतेरी डिजाइन मिल जायेंगी।
थ्रेड सितारा मल्टीकलर ब्लाउज 500 रुपए तक मिल जायेंगे। खास बात है ये हुक नहीं बल्कि डोरी पैटर्न पर आते हैं। जो इसे ग्रेसफुल बनाते हैं। साड़ी-लहंगा को यूनिक बनाने के लिए ये बेस्ट है।
मिरर वर्क ब्लाउज हैवी+सिंपल दोनों डिजाइन में मिल जायेंगे। आप गोल्डन-ब्लैक से हटककर लुक चाहिए तो वी नेक पर सिलवाएं। ये बहुत गजब लगता है। मैचिंग-कंट्रास्ट दोनों में ये प्याार लगेगा।