सुहागरात को बनाएं यादगार ! Mirror Work Blouse पहन चुराएं पिया का जिया
Hindi

सुहागरात को बनाएं यादगार ! Mirror Work Blouse पहन चुराएं पिया का जिया

गोल्डन सितारा वर्क ब्लाउज
Hindi

गोल्डन सितारा वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज का जमाना फिर लौट आया है। ये हर साड़ी के साथ मैच हो जाते है। आप पैसे बचाने के साथ स्टाइल मारना चाहती हैं तो रेडीमेड गोल्डन ब्लाउज खरीदें। 

Image credits: social media
फुल नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

फुल नेक ब्लाउज डिजाइन

फुल नेक पर तैयार ये ब्लाउज में बड़े-बड़े स्टोन स्टाइल सितारों की डिटेलिंग हैं। आप इसे किसी भी प्लेन साड़ी के संग वियर प्यारी लगेगी। रेडीमेड इस तरह के ब्लाउज आराम से मिल जायेंगे। 

Image credits: social media
कॉपर मिरर वर्क ब्लाउज
Hindi

कॉपर मिरर वर्क ब्लाउज

कॉपर फैब्रिक पर भारी मिरर वर्क डिटेलिंग ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये आप हर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ऑनलाइन स्टोर्स पर 500-1000 रुपए तक इसे खरीदा जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

स्क्वायर कट नेकलाइन पर ये स्लीवलेस ब्लाउज आप लहंगा या स्कर्ट संग टीमअप करें। आजकल ये ब्लाउज फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। मॉर्डन क्वीन दिखना है तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क ट्यूब ब्लाउज

लाइट मिरर डिटेलिंग के साथ ये ट्यूब ब्लाउज ग्लैम लुक देने में कमी नहीं रखेगा। आप रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो इसे चुनें। रेडीमेड इस तरह की बहुतेरी डिजाइन मिल जायेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड सितारा मल्टीकलर ब्लाउज

थ्रेड सितारा मल्टीकलर ब्लाउज 500 रुपए तक मिल जायेंगे। खास बात है ये हुक नहीं बल्कि डोरी पैटर्न पर आते हैं। जो इसे ग्रेसफुल बनाते हैं। साड़ी-लहंगा को यूनिक बनाने के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

पिंक मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज हैवी+सिंपल दोनों डिजाइन में मिल जायेंगे। आप गोल्डन-ब्लैक से हटककर लुक चाहिए तो वी नेक पर सिलवाएं। ये बहुत गजब लगता है। मैचिंग-कंट्रास्ट दोनों में ये प्याार लगेगा।

Image credits: social media

डेट नाइट पर पिया की नहीं हटेगी नजर, चुनें Surveen Chawla सी 6 साड़ी

सस्ते में पाएं नया लुक! Office के लिए कॉपी करें 100 रु की 5 इयररिंग्स

घर दिखेगा एकदम Cool+ट्रेडिशनल, इन 5 तरीकों से सजाएं ड्रीम होम

सिंपल लेकिन शाही ! Ajrakh Kurta Set पहन दिखाएं सेठानी वाले ठाठ