घर दिखेगा एकदम Cool+ट्रेडिशनल, इन 5 तरीकों से सजाएं ड्रीम होम
Other Lifestyle Feb 03 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
ड्रीम होम को बनाएं खूबसूरत
आप अपने ड्रीम होम को कई तरह से सजा सकते हैं। इससे आपको तो अच्छा लगेगा ही, साथ घर आने वाले गेस्ट भी आपके घर की सजावट देख तारीफ करेंगे। आइए, जानते हैं घर सजावट के खास तरीके…
Image credits: pinterest
Hindi
1. पौधों और पॉट्स से करें सजावट
आप अपने घर के किसी भी रूम के कॉर्नर को पौधों और डिफरेंट डिजाइनर पॉट्स से सजा सकते हैं। इससे घर में हरियाली होगी और रूम भी खूबसूरत दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
2. सजाएं खूबसूरत टेबल लैम्प
अपने रूम के कॉर्नर में रखी टेबल को लैम्प से सजा सकते हैं। इसके साथ पीतल के फ्लॉवर पॉट में आर्टिफिशियल पौधों से भी सजावट कर सकते हैं। इससे रूम का लुक एकदम कूल-कूल लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
3. फैमिली फोटोज का कोलाज
ड्रॉइंग रूम की दीवार को सजाने के लिए आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है तो आप इसपर अपने फैमिली फोटोज का कोलाज बनाकर लगा सकते हैं। इससे भी कमरा सुंदर दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
4. डेकोरेटिव सिरेमिक पॉट्स
डेकोरेटिव सिरेमिक पॉट्स से भी आप ड्रॉइंग और डाइनिंग रूम की सजावट कर सकते हैं। इनमें चाहे तो फूल लगाएं या फिर इन्हें लैम्प की तरह भी यूज कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
5. कलरफुल कुशन कवर
ड्राइंग रूम में यदि आपके सोफे का कलर लाइट है तो आप इसपर कलरफुल कुशन से सजावट करें। पूरा रूम एकदम क्लासी और ट्रेडिशनल दिखने लगेगा।