Hindi

बीवी के लिए बसंत का तोहफा, 18K में गिफ्ट करें 8 Mini Diamond Pendant

Hindi

बसंत में दें दिल का उपहार

अगर आप बसंत के मौसम में अपनी बीवी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो दो दिल वाला मिनी पेंडेंट उन्हें दे सकते हैं। जिसमें एक गोल्ड का और एक डायमंड का है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप्ड सॉलिटेयर

बसंत या वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपनी बीवी को कुछ डेलिकेट और क्लासी गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस तरीके के डायमंड का हार्ट शेप सॉलिटेयर पेंडेंट दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन पेंडेंट

आपकी वाइफ वर्किंग है और ऑफिस में डेलिकेट नेकलेस पहनना पसंद करती हैं, तो आप छोटे डायमंड से इस तरीके का फ्लावर डिजाइन का पेंडेंट उनके लिए बनवा सकते हैं। इसके साथ पतली सी चेन लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्यूट कैट डिजाइन पेंडेंट

अगर आपकी वाइफ को कुछ यूनिक और ट्रेंडी पहनना पसंद है, तो आप राउंड और ओवल शेप के डायमंड से इस तरह की क्यूट सी बिल्ली का पेंडेंट भी उनके लिए बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंफिनिटी लव साइन पेंडेंट

अगर आप अपनी बीवी से बेइंतहा प्यार करते हैं, तो उनके लिए इस तरीके का हार्ट शेप का पेंडेंट चुन सकते हैं। जिसमें बीच में एक इंफिनिटी साइन भी बना हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर चेन पेंडेंट

डेलिकेट और एलिगेंट लुक के लिए पतली सी चेन में आप दो राउंड पेंडेंट लगवा सकते हैं, नीचे एक बड़ा सॉलिटेयर है और उसके ऊपर एक छोटा सॉलिटेयर लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर शेप पेंडेंट

सिंपल और रॉयल लुक के लिए आप राउंड शेप की जगह स्क्वायर शेप का एक छोटा सा डायमंड पेंडेंट भी ले सकते हैं। इसके साथ पतली सी गोल्ड चेन अटैच करवाएं।

Image credits: Pinterest

50+ कैरी करें अक्षय कुमार की वाइफ से सूट, लगेंगी ट्विंकल खन्ना सी हसीन

नेट+साटन हुआ पुराना, अब टिशू साड़ी से बढ़ाएं हुस्न के तराने !

कम ग्राम में भी दिखेगा डिजाइन भारी, चुनें 6 साउथ इंडियन फैंसी Earring

देखते ही ललचाएगा सहेलियों का मन, पहनें घुंघरू वाली 5 क्लासी जूतियां