अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के फैशन सेंस की हमेशा तारीफ होती है। बात उनके सलवार सूट्स की करें तो ट्विंकल की च्वाइज सबसे डिफरेंट है। आप भी इस तरह के सूट कैरी कर सकती हैं।
ट्विंकल खन्ना सा नेट पर चिकनकारी वर्क वाला सूट आप भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट ग्रेसफुल लुक देते हैं। ये सूट्स शॉप्स में कई डिफरेंट कलर्स में अवेलेबल हैं।
ट्विंकल खन्ना जैसा सेल्फ डिजाइन वाला सूट भी काफी एलीगेंट लुक देता है। कॉटन कोसा फेब्रिक वाला इस तरह का सूट पार्टीज में भी स्टाइल किया जा सकता है।
नेट पर जरी वर्क वाला सूट भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के सूट के साथ बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी कर आप अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं।
एम्ब्रॉयडरी वाले सूट्स कॉलेज गोइंग गर्ल्स काफी पसंद करती हैं। कॉटन या फिर नेट मटेरियल में इस तरह के सूट्स मार्केट में सस्ते दाम में मिल जाएंगे, जो आपके लुक को खूबसूरत बनाएंगे।
पार्टीज में अतरंग सूट आपके लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना देंगे। यदि आप महफिल लूटने का मूड रखती हैं तो आप ट्विंकल खन्ना का अतरंग चमकदार सूट स्टाइल कर सकती हैं।
डेली यूज में आप ट्विंकल खन्ना से अजरक प्रिंट वाले सूट पहन सकती हैं। ऐसे सूट्स को ऑफिस के अलावा शॉपिंग करने के दौरान भी पहना जा सकता है।