Hindi

1st सैलरी से मम्मी को दें Shilpa Shirodkar से सूट, मॉम लगेंगी बड़ी बहन

Hindi

इंडो वेस्टर्न सूट डिजाइन

शिल्पा शिरोडकर की तरह अगर आप अपनी मम्मी को कुछ इंडो वेस्टर्न में देना चाहते हैं, तो ब्लैक कलर का शॉर्ट कुर्ता और प्लाजो पैंट दे सकते हैं। जिसमें नेकलाइन पर मिरर वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओवरसाइज स्टाइल कुर्ता

ब्लैक-व्हाइट प्रिंट में आप ओवर साइज कुर्ता भी मॉम को गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ स्ट्रेट कट पैंट चुनें और मॉम को एकदम मॉडर्न लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान स्टाइल सूट

अगर आपकी मदर थोड़ी हेल्दी है, लेकिन आप उन्हें कुछ स्टाइलिश देना चाहते हैं, तो ब्लू कलर में डबल शेड बांधनी प्रिंट काफ्तान सूट उनके लिए एक परफेक्ट चॉइस होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉम को दें हैवी सूट

अपनी पहली सैलरी से अगर आप मां को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं, जिसे वह सालों साल पहनें और याद रखें, तो इस तरीके के सिल्क फैब्रिक का शरारा और कुर्ता उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लखनवी कढ़ाई का कुर्ता

अगर आपकी मॉम को एलिगेंट और सोबर लुक पसंद हैं, तो आप अपनी पहली सैलरी से उनके लिए एक लखनवी कढ़ाई किया हुआ ऑफ व्हाइट कुर्ता-दुपट्टा चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

नेकलाइन वर्क कुर्ती

पर्पल बेस में पिंक कलर की लहरिया प्रिंट की कुर्ती भी आपकी मॉम पर बहुत ही खूबसूरत लगेगी, जिस पर सिल्वर कलर का नेकलाइन वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram

18+ गर्ल लें Tanisha Santoshi सी साड़ी, Closet बनेगा हाई क्लास

Valentine Day 2025: हाथों से चलेगा BF पर जादू, करवाएं Love Nail Art

क्लर्क से लेकर बॉस तक हर कोई पूछेगा दाम! चुनें 6 प्रिंटेड कॉलर कुर्ती

गिफ्ट+इन्वेस्टमेंट का डोज ! Valentine's day पर बीवी को दें Gold Chain