सिंपल लेकिन शाही ! Ajrakh Kurta Set पहन दिखाएं सेठानी वाले ठाठ
Hindi

सिंपल लेकिन शाही ! Ajrakh Kurta Set पहन दिखाएं सेठानी वाले ठाठ

कॉटन अजरक प्रिंट सलवार सूट
Hindi

कॉटन अजरक प्रिंट सलवार सूट

काटन-सिल्क से हटकर आप अजरक प्रिंट सलवार सूट चुनें। ये फॉर्मल लगने के साथ स्टाइल भी बढ़िया देते हैं। कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो कॉटन फैब्रिक पर 1000 तक इसे खरीदें। 

Image credits: Pinterest
कली प्रिंट अजरक कु्र्ता सेट
Hindi

कली प्रिंट अजरक कु्र्ता सेट

कली प्रिंट ए लाइन कुर्ती बहुत शानदार लुक दे रही है। ऑफिस वियर के लिए ये परफेक्ट है। आप इसे दुपट्टा के साथ भी खरीद सकती हैं। साथ में लॉन्ग सिल्वर इयररिंग्स बहुत प्यारे लगेंगे। 

Image credits: Pinterest
अजरक प्लाजो सलवार सूट
Hindi

अजरक प्लाजो सलवार सूट

कॉलर नेक पर प्लाजो सलवार सूट फॉर्मल+कैजुअल दोनों लुक के लिए परफेक्ट है। आप कुछ कंफर्टेबल+डिसेंट ढूंढ रही हैं तो इसे बढ़िया सा विकल्प बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडडरी वर्क अजरक सूट

पार्टी वियर के लिए स्ट्रेट कट पर हैंड ब्लॉक अजरक सूट रिच लुक देती है। ऐसे आउटफिट के साथ आप हल्की ज्वेलरी और हैवी हेयर स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल अजरक सलवार सूट

पाकिस्तानी स्टाइल अजरक सूट आजकल फैशन स्टेटमेंट बने हुए है। आप कुछ हल्का लेकिन फ्यूजन वाला लुक चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। बाजार में 1K तक ये मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ज्यामिती वर्क अजरक कुर्ता सेट

ज्यामिती वर्क पर अजरक कुर्ता डिमांड में है। आप इसे लैगिंग के अलावा शरारा-प्लाजो या फिर स्कर्ट संग पहन सकती हैं। ड्रेस सोबर है इसलिए इयररिंग्स भारी रखेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी अजरक सलवार सूट

सिल्क अजरक सलवार सूट पार्टी लुक के लिए बिल्कुल बेस्ट है। इसे पहन आप शाही महारानी से कम नहीं लगेंगी। हालांकि ऐसा सूट खरीदने के लिए पैसा ज्यादा खर्च करना होगा। 

Image credits: Pinterest

ऑफिस पार्टी में चाहिए क्लासी लुक, तो ट्राई करें Mrunal Thakur के 5 लुक

हीरे से चमकेगी लाडो रानी ! बर्थडे पर पहनाएं 1gm की Gold Bali

बीवी के लिए बसंत का तोहफा, 18K में गिफ्ट करें 8 Mini Diamond Pendant

50+ कैरी करें अक्षय कुमार की वाइफ से सूट, लगेंगी ट्विंकल खन्ना सी हसीन