सिंपल लेकिन शाही ! Ajrakh Kurta Set पहन दिखाएं सेठानी वाले ठाठ
Other Lifestyle Feb 03 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कॉटन अजरक प्रिंट सलवार सूट
काटन-सिल्क से हटकर आप अजरक प्रिंट सलवार सूट चुनें। ये फॉर्मल लगने के साथ स्टाइल भी बढ़िया देते हैं। कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो कॉटन फैब्रिक पर 1000 तक इसे खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कली प्रिंट अजरक कु्र्ता सेट
कली प्रिंट ए लाइन कुर्ती बहुत शानदार लुक दे रही है। ऑफिस वियर के लिए ये परफेक्ट है। आप इसे दुपट्टा के साथ भी खरीद सकती हैं। साथ में लॉन्ग सिल्वर इयररिंग्स बहुत प्यारे लगेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
अजरक प्लाजो सलवार सूट
कॉलर नेक पर प्लाजो सलवार सूट फॉर्मल+कैजुअल दोनों लुक के लिए परफेक्ट है। आप कुछ कंफर्टेबल+डिसेंट ढूंढ रही हैं तो इसे बढ़िया सा विकल्प बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडडरी वर्क अजरक सूट
पार्टी वियर के लिए स्ट्रेट कट पर हैंड ब्लॉक अजरक सूट रिच लुक देती है। ऐसे आउटफिट के साथ आप हल्की ज्वेलरी और हैवी हेयर स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल अजरक सलवार सूट
पाकिस्तानी स्टाइल अजरक सूट आजकल फैशन स्टेटमेंट बने हुए है। आप कुछ हल्का लेकिन फ्यूजन वाला लुक चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। बाजार में 1K तक ये मिल जायेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ज्यामिती वर्क अजरक कुर्ता सेट
ज्यामिती वर्क पर अजरक कुर्ता डिमांड में है। आप इसे लैगिंग के अलावा शरारा-प्लाजो या फिर स्कर्ट संग पहन सकती हैं। ड्रेस सोबर है इसलिए इयररिंग्स भारी रखेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
फैंसी अजरक सलवार सूट
सिल्क अजरक सलवार सूट पार्टी लुक के लिए बिल्कुल बेस्ट है। इसे पहन आप शाही महारानी से कम नहीं लगेंगी। हालांकि ऐसा सूट खरीदने के लिए पैसा ज्यादा खर्च करना होगा।