Hindi

ऑफिस पार्टी में चाहिए क्लासी लुक, तो ट्राई करें Mrunal Thakur के 5 लुक

Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

इस फोटो में मृणाल ठाकुर ने पिंक और ब्लू कलर का स्लीवलैस बॉडीकॉन ड्रेस पहना है। अगर आप ऐसा कुछ पहनती हैं, तो इसमें आप काफी ग्लैमरस लगेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मिनी ड्रेस

इस फोटो में मृणाल ठाकुर ने मिनी ड्रेस पहनी है। ऐसी ड्रेस आप ऑफिस पार्टी में आसानी से पहन सकती हैं। इसे आप न्यूड मेकअप और ओपन हेयर से साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

डेनिम लुक

मृणाल इसमें ऑल डेनिम लुक में दिखाई दे रही हैं। इसमें मृणाल ने डेनिम टॉप के साथ डेनिम जींस पहनी है। ऐसे टॉप आप ऑफलाइन-ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्रॉक सूट

अगर आप ऑफिस पार्टी में कुछ एथेनिक पहनना चाहती हैं, तो आप मृणाल जैसे सूट्स पहन सकती हैं। इसमें आप काफी स्टाइलिश लगेंगी। ऐसे सूट्स 1000 रुपए की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

कुर्ता सेट

अगर आप कुछ हैवी नहीं पहना चाहती हैं, तो मृणाल का यह कुर्ता सेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको कंफर्ट के साथ-साथ खूबसूरत लुक भी देगा।

Image credits: Social Media

हीरे से चमकेगी लाडो रानी ! बर्थडे पर पहनाएं 1gm की Gold Bali

बीवी के लिए बसंत का तोहफा, 18K में गिफ्ट करें 8 Mini Diamond Pendant

50+ कैरी करें अक्षय कुमार की वाइफ से सूट, लगेंगी ट्विंकल खन्ना सी हसीन

नेट+साटन हुआ पुराना, अब टिशू साड़ी से बढ़ाएं हुस्न के तराने !