पर्ल इयररिंग्स आज कल काफी ट्रेंड में है। ऐसी इयररिंग्स हर आउटफिट पर काफी खूबसूरत लगते हैं। अगर आप कियारा जैसी इयररिंग्स पहनती हैं, तो यह आपको डिफरेंट लुक देगा।
स्टड्स इयररिंग्स ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ऐसे इयरिंग्स आपको ऑनलाइन-ऑफलाइन तक मात्र 100 रुपए की रेंज में मिल सकती हैं।
आलिया ने इसमें ऑक्सीडाइज झुमका पहन रखा है। मीडियम साइज झुमके आपके लिए बेस्ट रहने वाली है। ऐसे झुमके आपको 50-100 रुपए की रेट में मिल जाएगा।
AD वर्क के ऐसे इयररिंग्स काफी रॉयल लुक देते हैं। अमेरिकन डायमेंड ज्वैलरी हर शेप और साइज की आती है। ये आपके इंडियन लुक को एलीवेट करती है।
राउंड शेप की यह इयररिंग्स वेस्टर्न आउटफिट पर काफी स्टाइलिश लगती है। इसमें आपको कलर के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं। ऐसी इयररिंग्स काफी कम रेट में मिलेगी।