सस्ते में पाएं नया लुक! Office के लिए कॉपी करें 100 रु की 5 इयररिंग्स
Hindi

सस्ते में पाएं नया लुक! Office के लिए कॉपी करें 100 रु की 5 इयररिंग्स

पर्ल इयररिंग्स
Hindi

पर्ल इयररिंग्स

पर्ल इयररिंग्स आज कल काफी ट्रेंड में है। ऐसी इयररिंग्स हर आउटफिट पर काफी खूबसूरत लगते हैं। अगर आप कियारा जैसी इयररिंग्स पहनती हैं, तो यह आपको डिफरेंट लुक देगा।

Image credits: Social Media
स्टड्स इयररिंग्स
Hindi

स्टड्स इयररिंग्स

स्टड्स इयररिंग्स ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ऐसे इयरिंग्स आपको ऑनलाइन-ऑफलाइन तक मात्र 100 रुपए की रेंज में मिल सकती हैं।

Image credits: Social Media
झुमका
Hindi

झुमका

आलिया ने इसमें ऑक्सीडाइज झुमका पहन रखा है। मीडियम साइज झुमके आपके लिए बेस्ट रहने वाली है। ऐसे झुमके आपको 50-100 रुपए की रेट में मिल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

AD इयररिंग्स

AD वर्क के ऐसे इयररिंग्स काफी रॉयल लुक देते हैं। अमेरिकन डायमेंड ज्वैलरी हर शेप और साइज की आती है। ये आपके इंडियन लुक को एलीवेट करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

राउंड डेंगलर्स

राउंड शेप की यह इयररिंग्स वेस्टर्न आउटफिट पर काफी स्टाइलिश लगती है। इसमें आपको कलर के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं। ऐसी इयररिंग्स काफी कम रेट में मिलेगी।

Image credits: Social Media

घर दिखेगा एकदम Cool+ट्रेडिशनल, इन 5 तरीकों से सजाएं ड्रीम होम

सिंपल लेकिन शाही ! Ajrakh Kurta Set पहन दिखाएं सेठानी वाले ठाठ

ऑफिस पार्टी में चाहिए क्लासी लुक, तो ट्राई करें Mrunal Thakur के 5 लुक

हीरे से चमकेगी लाडो रानी ! बर्थडे पर पहनाएं 1gm की Gold Bali