डेट नाइट पर पिया की नहीं हटेगी नजर, चुनें Surveen Chawla सी 6 साड़ी
Other Lifestyle Feb 03 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
गोटापट्टी बॉर्डर पिंक साड़ी
अगर आप हल्की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं तो जॉर्जेट की पिंक साड़ी के साथ गोटापट्टी वर्क चुनें। ऐसी साड़ियां दिखने में रॉयल लुक देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क आइवरी साड़ी
आइवरी साड़ी को हैवी लुक देने के लिए बॉर्डर पर चुने साथ में सिक्विन वर्क का सिल्वर ब्लाउज पहनें आप लोक को फाइनेंस करने के लिए गजरा भी लगा सकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्राइप्ड साड़ी लुक
तीन रंग की साड़ी में सुरवीन चावला ने डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। साथ में मैचिंग बैंगल उनका लुक कमाल बना रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी
हल्की साड़ियां पहन अपने रूप को निखारना चाहती हैं तो सुरवीन चावला की तरह फ्लोरल प्रिंट की साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ एंब्रायडरी ब्लाउज वेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क ब्लू साड़ी
आप पार्टीवियर लुक के लिए सीक्वेन वर्क ब्लू साड़ी खरीदें। ऐसी साड़ियों में हैवी ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी जरी पीली साड़ी
आप बनारसी पीली साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज पहन अपने गोरे मुखड़े को निखार सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनें।