डेट नाइट पर पिया की नहीं हटेगी नजर, चुनें Surveen Chawla सी 6 साड़ी
Hindi

डेट नाइट पर पिया की नहीं हटेगी नजर, चुनें Surveen Chawla सी 6 साड़ी

गोटापट्टी बॉर्डर पिंक साड़ी
Hindi

गोटापट्टी बॉर्डर पिंक साड़ी

अगर आप हल्की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं तो जॉर्जेट की पिंक साड़ी के साथ गोटापट्टी वर्क चुनें। ऐसी साड़ियां दिखने में रॉयल लुक देती हैं। 

Image credits: instagram
मिरर वर्क आइवरी साड़ी
Hindi

मिरर वर्क आइवरी साड़ी

आइवरी साड़ी को हैवी लुक देने के लिए बॉर्डर पर चुने साथ में सिक्विन वर्क का सिल्वर ब्लाउज पहनें आप लोक को फाइनेंस करने के लिए गजरा भी लगा सकती है।

Image credits: Instagram
स्ट्राइप्ड साड़ी लुक
Hindi

स्ट्राइप्ड साड़ी लुक

तीन रंग की साड़ी में सुरवीन चावला ने डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। साथ में मैचिंग बैंगल उनका लुक कमाल बना रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी

हल्की साड़ियां पहन अपने रूप को निखारना चाहती हैं तो सुरवीन चावला की तरह फ्लोरल प्रिंट की साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ एंब्रायडरी ब्लाउज वेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लू साड़ी

आप पार्टीवियर लुक के लिए सीक्वेन वर्क ब्लू साड़ी खरीदें। ऐसी साड़ियों में हैवी ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी जरी पीली साड़ी

आप बनारसी पीली साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज पहन अपने गोरे मुखड़े को निखार सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनें।

Image credits: instagram

सस्ते में पाएं नया लुक! Office के लिए कॉपी करें 100 रु की 5 इयररिंग्स

घर दिखेगा एकदम Cool+ट्रेडिशनल, इन 5 तरीकों से सजाएं ड्रीम होम

सिंपल लेकिन शाही ! Ajrakh Kurta Set पहन दिखाएं सेठानी वाले ठाठ

ऑफिस पार्टी में चाहिए क्लासी लुक, तो ट्राई करें Mrunal Thakur के 5 लुक