अगर आप हल्की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं तो जॉर्जेट की पिंक साड़ी के साथ गोटापट्टी वर्क चुनें। ऐसी साड़ियां दिखने में रॉयल लुक देती हैं।
आइवरी साड़ी को हैवी लुक देने के लिए बॉर्डर पर चुने साथ में सिक्विन वर्क का सिल्वर ब्लाउज पहनें आप लोक को फाइनेंस करने के लिए गजरा भी लगा सकती है।
तीन रंग की साड़ी में सुरवीन चावला ने डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। साथ में मैचिंग बैंगल उनका लुक कमाल बना रही हैं।
हल्की साड़ियां पहन अपने रूप को निखारना चाहती हैं तो सुरवीन चावला की तरह फ्लोरल प्रिंट की साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ एंब्रायडरी ब्लाउज वेयर करें।
आप पार्टीवियर लुक के लिए सीक्वेन वर्क ब्लू साड़ी खरीदें। ऐसी साड़ियों में हैवी ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती है।
आप बनारसी पीली साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज पहन अपने गोरे मुखड़े को निखार सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनें।