सादी कुर्ती को देना है क्लासी और मॉडर्न लुक तो आप उसमें ऐसी स्टनिंग ट्रपल लीफ कटआउट बैकलाइन बनवाएं। इसमें आप आउटलाइन पर लेस लगवाकर लुक निखार सकती हैं।
इस तरह की बैक नेकलाइन आपके रूप को बदलकर रख देगी। अपनी कुर्ती को बेहद खूबसूरत और प्यारा बनाना है तो ऐसा फ्लोवर थ्रेड एंब्रायडरी बैकलाइन बनवाएं। हमेशा कंट्रास्ट थ्रेड चुनें।
सादी कुर्ती में पीछे डीप नेकलाइन को फैंसी बनाना है तो आपको ऐसी डिजाइन चुनना चाहिए। लेटेस्ट स्टोन बूटी वाले ऐसे नेट बैक नेकलाइन काफी खूबसूरत लगते हैं।
आप चाहें तो सादी कुर्ती को डिजाइनर भी बना सकती हैं। यूनिक तरह की बैक नेकलाइन के लिए आप ऐसी एंब्रायडरी नेट वाली सिंगल बटन बैकलाइन बनवा सकती हैं। जो कि आपको फुल स्टाइल देगी।
बिनी डोरी वाले बैक-नेकलाइन चाहिए तो आप ऐसा लुक आजमा सकती हैं। इस तरह का ट्रायंगल कट वाला गोल्डन एंब्रायडरी नेक आपको बहुत खूब स्टाइल देगा। साथ ही इसमें फिटिंग बेस्ट आएगी।
सोबर लुक के लिए आप चाहें तो कॉटन या खादी कुर्ती पर ऐसी डिजाइन भी चुन सकती हैं। इस तरह की मल्टी राउंड बैक नेकलाइन आपके लुक को रॉयल बना देगी।
गोल्डन या मैटलिक शेड वाली कुर्ती पर ऐसा बैक डिजाइन गजब लगेगा। आप सीक्विन वर्क डोरी को क्रॉस में बैक पर लगवा सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन काफी सुंदर लगेगी।