100% यूनिक लगेगी सादी कुर्ती, चुनें नई 7 Back Necklines
Hindi

100% यूनिक लगेगी सादी कुर्ती, चुनें नई 7 Back Necklines

ट्रपल लीफ कटआउट बैकलाइन
Hindi

ट्रपल लीफ कटआउट बैकलाइन

सादी कुर्ती को देना है क्लासी और मॉडर्न लुक तो आप उसमें ऐसी स्टनिंग ट्रपल लीफ कटआउट बैकलाइन बनवाएं। इसमें आप आउटलाइन पर लेस लगवाकर लुक निखार सकती हैं।

Image credits: social media
फ्लोवर थ्रेड एंब्रायडरी बैकलाइन
Hindi

फ्लोवर थ्रेड एंब्रायडरी बैकलाइन

इस तरह की बैक नेकलाइन आपके रूप को बदलकर रख देगी। अपनी कुर्ती को बेहद खूबसूरत और प्यारा बनाना है तो ऐसा फ्लोवर थ्रेड एंब्रायडरी बैकलाइन बनवाएं। हमेशा कंट्रास्ट थ्रेड चुनें।

Image credits: pinterest
स्टोन बूटी नेट बैक नेकलाइन
Hindi

स्टोन बूटी नेट बैक नेकलाइन

सादी कुर्ती में पीछे डीप नेकलाइन को फैंसी बनाना है तो आपको ऐसी डिजाइन चुनना चाहिए। लेटेस्ट स्टोन बूटी वाले ऐसे नेट बैक नेकलाइन काफी खूबसूरत लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रायडरी नेट सिंगल बटन बैकलाइन

आप चाहें तो सादी कुर्ती को डिजाइनर भी बना सकती हैं। यूनिक तरह की बैक नेकलाइन के लिए आप ऐसी एंब्रायडरी नेट वाली सिंगल बटन बैकलाइन बनवा सकती हैं। जो कि आपको फुल स्टाइल देगी।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रायंगल कट गोल्डन एंब्रायडरी नेक

बिनी डोरी वाले बैक-नेकलाइन चाहिए तो आप ऐसा लुक आजमा सकती हैं। इस तरह का ट्रायंगल कट वाला गोल्डन एंब्रायडरी नेक आपको बहुत खूब स्टाइल देगा। साथ ही इसमें फिटिंग बेस्ट आएगी।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी राउंड बैक नेकलाइन

सोबर लुक के लिए आप चाहें तो कॉटन या खादी कुर्ती पर ऐसी डिजाइन भी चुन सकती हैं। इस तरह की मल्टी राउंड बैक नेकलाइन आपके लुक को रॉयल बना देगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्विन वर्क क्रॉस डोरी बैकलाइन

गोल्डन या मैटलिक शेड वाली कुर्ती पर ऐसा बैक डिजाइन गजब लगेगा। आप सीक्विन वर्क डोरी को क्रॉस में बैक पर लगवा सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन काफी सुंदर लगेगी।

Image credits: pinterest

दबंग लड़की भी दिखेगी शालीनता की मूरत! चुनें फातिमा सना सी 6 साड़ी

बहू के माथे की बढ़ जाएगी रौनक! गिफ्ट करें 5 तरह के मांग टीका

सुहागरात को बनाएं यादगार ! Mirror Work Blouse पहन चुराएं पिया का जिया

डेट नाइट पर पिया की नहीं हटेगी नजर, चुनें Surveen Chawla सी 6 साड़ी