अगर आपकी बेटी का पहला बर्थडे है तो आप झूला वाला केक के साथ दिन को और खास बना सकते हैं। इसमें फ्लेवर के साथ आप कलर भी अपनी पसंद का बनवा सकते हैं।
रेनबो केक बच्चे के बर्थडे के लिए बेस्ट हो सकता है। क्योंकि बच्चे रंग को देखकर ज्यादा एक्सट्रेक्ट होते हैं।
टॉम एंड जेरी बच्चे ले लेकर बड़े सबके फेवरेट कार्टून है। ऐसे में आप अपने बच्चे के जन्मदिन पर इस केक के साथ सेलिब्रेट करें।
अगर आपकी बेटी का पहला जन्मदिन है तो ऐसे में तीन फ्लोर वाला जलपरी केक सेलेक्ट कर सकते हैं। ये केक देखने में बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
मिक्की माउस केक के साथ अपने बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट करें। केक के ऊपर बड़ा सा मिक्की माउस पार्टी में चार चांद लगा देगा।