साड़ी पहनने से कतराती हैं तो पहनें स्टिच साड़ी, लगेंगी पटाखा
Hindi

साड़ी पहनने से कतराती हैं तो पहनें स्टिच साड़ी, लगेंगी पटाखा

पीले रंग स्टिच साड़ी
Hindi

पीले रंग स्टिच साड़ी

आजकल की युवी पीढ़ी साड़ी को नए तरीके से पहनना पसंद कर रही है। साड़ी की प्लेट से लेकर आंचल करने का स्टाइल काफी बदल गया है। ऐसे में आप ऐसे स्टिच साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
नियॉन रंग की स्टिच साड़ी
Hindi

नियॉन रंग की स्टिच साड़ी

आप किसी पार्टी फंक्शन पर ऐसी स्टिच साड़ी पहनें, इसका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा। इसके ब्लाउज और आंचल का फ्लावर कढ़ाई साड़ी को यूनिक टच दे रहा।

Image credits: pinterest
सफेद रंग की स्टिच साड़ी
Hindi

सफेद रंग की स्टिच साड़ी

सफेद रंग की स्टिच में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। ऐसे साड़ी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

काले रंग की स्टिच साड़ी

आप नाइट पार्टी में काले रंग की स्टिच साड़ी पहने। सबकी नजर आपसे नहीं हटेगी। इस साड़ी की खासियत यह है कि इसके साथ फूल स्लीव्स और बेल्ट साड़ी की शोभा बढ़ा रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

फर्र वाली स्टिच साड़ी

ये साड़ी मार्केट में बिल्कुल नई है। इसकी खासियत आंचल है, जो पूरे साड़ी का लुक चेंज बदल दिया है। आप इसे ऑलाइन आसानी से खरीद सकती है।

Image credits: pinterest

बच्चे के पहले बर्थडे पर न हो कन्फ्यूज, सेलेक्ट करें कार्टून केक

1st Date पर हां कहेगी गर्ल, गिफ्ट करें Rose Gold Earrings

100% यूनिक लगेगी सादी कुर्ती, चुनें नई 7 Back Necklines

दबंग लड़की भी दिखेगी शालीनता की मूरत! चुनें फातिमा सना सी 6 साड़ी