आजकल की युवी पीढ़ी साड़ी को नए तरीके से पहनना पसंद कर रही है। साड़ी की प्लेट से लेकर आंचल करने का स्टाइल काफी बदल गया है। ऐसे में आप ऐसे स्टिच साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
आप किसी पार्टी फंक्शन पर ऐसी स्टिच साड़ी पहनें, इसका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा। इसके ब्लाउज और आंचल का फ्लावर कढ़ाई साड़ी को यूनिक टच दे रहा।
सफेद रंग की स्टिच में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। ऐसे साड़ी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।
आप नाइट पार्टी में काले रंग की स्टिच साड़ी पहने। सबकी नजर आपसे नहीं हटेगी। इस साड़ी की खासियत यह है कि इसके साथ फूल स्लीव्स और बेल्ट साड़ी की शोभा बढ़ा रही है।
ये साड़ी मार्केट में बिल्कुल नई है। इसकी खासियत आंचल है, जो पूरे साड़ी का लुक चेंज बदल दिया है। आप इसे ऑलाइन आसानी से खरीद सकती है।