Hindi

रद्दी नहीं पुराने न्यूजपेपर, कबाड़ी को देने की जगह बनाएं DIY craft

Hindi

पुराने न्यूजपेपर से बनाएं फोटो फ्रेम

आपके घर में भी न्यूज पेपर की रद्दी का ढेर लगा हुआ है, तो इससे आप कुछ न्यूजपेपर लेकर उससे छोटे-छोटे राउंड शेप बनाकर फोटो फ्रेम के आजू-बाजू स्टिक करें और ट्रेंडी फोटो फ्रेम बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

न्यूजपेपर से बनाएं हैंगिंग

अगर आप अपने गार्डन के लिए कोई हैंगिंग बनाना चाहते हैं, तो पुराने न्यूजपेपर को पतला सा रोल करके उससे एक बड़ा गोला बनाएं। इस पर रंग-बिरंगे कलर्स पेंट करें, नीचे कुछ ड्रॉपलेट्स लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉडर्न आर्ट करें ट्राई

पुराने न्यूजपेपर की स्टिक्स बनाकर आप इस तरीके की एक लेडी का पोर्ट्रेट भी बना सकते हैं और इसे ड्राइंग रूम के किसी कोने में सजा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY क्राफ्ट्स फ्लावर

पुराने न्यूजपेपर के टुकड़ों को रंग-बिरंगा कलर पेंट करके आप इस तरीके के फ्लावर भी बना सकते हैं। बीच में एक बड़ा सा बटन लगाएं और सारे पेपर को एक साथ ज्वाइन करके सिक्योर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंडबैग बनाएं

अगर आपके पास कोई पुराना हैंडबैग पड़ा हुआ है, जिसे आप रीयूज करना चाहते हैं, तो इसके ऊपर आप छोटे-छोटे न्यूज पेपर के स्क्वायर पेंच चिपकाएं और इसके बेल्ट पर भी इसे लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डॉल क्राफ्ट

अगर आप बच्चों के किसी क्राफ्ट प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं, तो ब्लैक कलर से शीट पर एक डॉल बनाएं। इसकी ड्रेस बनाने के लिए न्यूजपेपर को कोन डिजाइन का करके स्टिक करते जाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

न्यूजपेपर से बनाएं ट्रेंडी नेक पीस

आपको इन्नोवेटिव करने का शौक है, तो पुराने न्यूजपेपर को शेडेड कलर करके राउंड और स्क्वायर शेप में रोल करें। इन्हें एक काले धागे की मदद से अटैच करें और खूबसूरत सा नेकलेस बनाएं।

Image credits: Pinterest

ऑफिस के लिए बेस्ट है सोने का कड़ा, दाम+वजन भी है कम

साड़ी पहनने से कतराती हैं तो पहनें स्टिच साड़ी, लगेंगी पटाखा

बच्चे के पहले बर्थडे पर न हो कन्फ्यूज, सेलेक्ट करें कार्टून केक

1st Date पर हां कहेगी गर्ल, गिफ्ट करें Rose Gold Earrings