Hindi

एक लुक में डबल का मजा, Tissue Saree संग पहनें 7 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

Hindi

टिशू साड़ी विद रेड जरी वर्क ब्लाउज

रोज गोल्ड प्लेन टिशू साड़ी के साथ रेड कलर का ब्लाउज कॉम्बिनेशन रॉयल लुक दे रहा है। ब्लाउज पर जरी का सुंदर काम किया गया है। आप भी इस तरह के लुक को किसी फंक्शन के लिए रिक्रिएट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी विद बनारसी ब्लाउज

प्लेन गोल्ड टिशू साड़ी के साथ बनारसी ब्लाउज कॉम्बिनेशन भी आजकल ट्रेंड में हैं। घर में रखी पुरानी बनारसी ब्लाउज को आप किसी भी टिशू साड़ी के साथ जोड़ कर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्काई ब्लू टिशू साड़ी विद गोल्डन ब्लाउज

साड़ी से मिसमैच ब्लाउज आजकर महिलाएं ज्यादा पहनना पसंद कर रही है। आप इस लुक को भी देख सकती हैं। स्काई ब्लू टिशू साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज शानदार लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउ

गोल्डन टिशू साड़ी के साथ ब्लैक का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लुक यंग गर्ल पर क्रिएट करता है। क्लोसेट में आप इस तरह की साड़ी और ब्लाउज को जरूर रखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

टिशू साड़ी विद वेलवेट ब्लाउज

अगर आप टिशू साड़ी लेकर आती है और इसे पहनकर जाना पड़ता है तो इन लुक्स को देखकर अंदाजा लगा सकती है कि मैचिंग ब्लाउज जरूरी नहीं हैं। टिशू साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज शानदार लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर टिशू साड़ी के साथ जरी वर्क रेड ब्लाउज

खूबसूरत बॉर्डर से सजे टिशू साड़ी के साथ जरी वर्क वाला रेड ब्लाउज रॉयल लुक दे रहा है। आप इस कॉम्बिनेशन को भी वेडिंग फंक्शन या पर्व त्योहार में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन टिशू साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज

मैरुन टिशू साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज बेहतरीन लगता है। आप अपने  वार्डरोब में ब्लैक ब्लाउज तो जरूर रखें। ये किसी भी साड़ी के साथ मैच कर जाता है।

Image credits: pinterest

शादी में छोटी मामी दिखेंगी सुपर Cool, चुनें चित्रांगदा से 6 साड़ी Look

रकुल की देवरानी का ठाठ, गोल्डन लहंगे में अप्सरा दिखीं Nidhi siddhraj

रद्दी नहीं पुराने न्यूजपेपर, कबाड़ी को देने की जगह बनाएं DIY craft

ऑफिस के लिए बेस्ट है सोने का कड़ा, दाम+वजन भी है कम