Hindi

Summer की कर लो तैयारी!ऑफिस में लहराने के लिए खरीद लो 8 चिकनकारी साड़ी

Hindi

व्हाइट चिकनकारी जॉर्जेट साड़ी

जॉर्जेट साड़ी पर व्हाइट चिकनारी वर्क शानदार लगता है। ऑफिस में आप इस तरह की साड़ी पहनकर जा सकती हैं। इस तरह की साड़ी कई रेंज में मार्केट में अवलेबल है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन चिकनकारी साड़ी

ग्रीन कलर की जॉर्जेट साड़ी पर चिकनकारी वर्क कमाल का उभरकर सामने आता है। इस तरह की साड़ी वैसे तो किसी भी ओकेजन में पहन सकती हैं। पर सावन में इस तरह की साड़ी पहनकर बहार बन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट पिंक चिकनकारी साड़ी

गुलाबी परी लगना है तो फिर इस तरह की चिकनारी साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें। लाइट पिंक साड़ी पर चिकनाकारी वर्क बहुत ही खूबसूरत दिखता है। 2000 के अंदर इसत रह की साड़ी  मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

स्काई ब्लू हैवी चिकनकारी वर्क

यकीन मानिए जब आप इस रंग की चिकनकारी साड़ी पहनकर ऑफिस जाएगी तो सबके मुंह से वाउ शब्द निकलेगा। कलिग पूछेंगे कि साड़ी आपने कहां से लिया। इस तरह की साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: social media
Hindi

ऑरेंज चिकनकारी साड़ी

ऑरेंज कलर जॉर्जेट साड़ी पर चिकनकारी वर्क भी बहुत शानदार लगती है। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। 1000-2000 के बीच इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक चिकनकारी वर्क साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी पर भी व्हाइट चिकनकारी वर्क काफी एलिगेंट लुक देती है। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी चिकनकारी वर्क साड़ी

गुलाबी बेस पर हैवी चिकनकारी वर्क रॉयल लुक दे रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें। वेडिंग फंक्शन से लेकर किसी भी ओकेजन पर इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media

50+ में भी दिखेंगी स्वीट Girl सी सुंदर! चुनें Urmila से 6 हेयरस्टाइल

एक लुक में डबल का मजा, Tissue Saree संग पहनें 7 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

शादी में छोटी मामी दिखेंगी सुपर Cool, चुनें चित्रांगदा से 6 साड़ी Look

रकुल की देवरानी का ठाठ, गोल्डन लहंगे में अप्सरा दिखीं Nidhi siddhraj