लड़कियां या फिर लेडीज शादी-पार्टीज या फिर इन हाउस इवेंट्स में ऐश्वर्या राय बच्चन से सूट्स कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सूट्स नई बहू पर भी खूब जंचेंगे
बारीक सितारों जड़ा ऐश्वर्या राय सा क्रीम कलर का सूट आप भी कैरी कर सकती है। कुर्ते की स्लीव्स पर हैवी वर्क लुक आपके स्टाइल को और ज्यादा ग्लैमरस बना देगा।
फ्लावर प्रिंट वाला हैवी वर्क प्रिटेंड सूट भी स्टाइल किया जा सकता है। फुल स्लीव्स और वी नेक पर गोल्डन वर्क वाला इस तरह का सूट शादी फंक्शन में आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
मैटेलिक नेट सूट का भी क्रेज इन दिनों देखा जा रहा है। यंग गर्ल्स के साथ 45 प्लस लेडीज भी ऐसे सूट्स पसंद कर रही हैं। नेट मटेरियल और सितारा वर्क वाला सूट आप भी कैरी कर सकती हैं।
गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले सूट भी ट्रेंड में है। फ्रंट, बॉटम और नेक पर हैवी एम्ब्रायडरी वाले ऐसे सूट रिश्तेदारों के यहां होने वाली शादी या फिर वेडिंग रिसेप्शन में पहन सकते हैं।
हैवी कशीदाकारी किए सूट्स भी फैशन में हैं। महिलाएं इस तरह के सूट ऑफिस या फिर छोटी-मोटी पार्टीज में भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट एलीगेंट लुक देते हैं।