Hindi

बिना तामझाम दिखेंगी सुंदर ! सिल्क+कॉटन छोड़ चुनें Batik Print सूट

Hindi

हैंड प्रिंट बाटिक सूट

सिल्क-कॉटन से हटकर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं बाटिक प्रिंट सूट जररू ट्राई करें। ये आपर सेठानी वाला लुक देने के साथ बजट में भी फिट बैठेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बाटिक सूट विद एंब्रॉयडरी

स्टोन-जरी वाली कुर्ती लगभग हर महिला के पास होती है। आप फैशन अपडेट करते हुए थ्रेड एंब्रॉयडरी सूट पहनें। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। बाजार में 1500 तक ये मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेटेलिक बाटिक सूट

मेटेलिक छपाई वाले बाटिक सूट डेली वियर के लिए बेस्ट है। आप इसे मिनिमल मेकअप और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग वियर करें। वहीं ब्लॉक हील्स लुक में चार चांद लगा देंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बंधनी बाटिक सलवार सूट

बंधनी सूट कंपर्ट के साथ लुक भी कमाल देते हैं। बाटिक छपाई पर इस तरह के सूट कई रेंज और डिजाइन में मिल जायेंगी। जिसे आप मैचिंग-कंट्रास्ट ज्वेलरी संग रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लॉक प्रिंट बाटिक सूट

ज्यादा हैवी नहीं चाहिए तो 500 रुपए के अंदर मिलने वाले ऐसे ब्लॉक प्रिंट बाटिक सूट खरीदें। ये अफॉर्डेबल होने के साथ सोबर लुक देते हैं। आप ज्वेलरी एक्ससेरीज संग इसे स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बाटिक प्रिंट सलवार सूट

बाटिक प्रिंट की खास छपाई की जाती है। आप भी कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो भारी और जरी वर्क की बजाय इस सूट से इंस्पिरेशन लें। ऑनलाइन ये कुर्ती आराम से मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल बाटिक सूट

बाटिक प्रिंट एक खास तरह की छपाई के साथ आता है। आप भी कुछ अलग और हटकर पहनना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मार्केट में इस सूट की ढेरों वैरायटी मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest

सब बोलेंगे सास हो तो ऐसी, नई बहू को गिफ्ट करें ऐश्वर्या राय से 5 सूट

ऑफिस की CEO मैडम भी होंगी इंप्रेस, जब सूट-बूट के साथ पहनेंगी साड़ी

बाजू की मोटाई नहीं करेगी परेशान, पहनें ये 8 स्टाइलिश स्लीव्स सूट-सलवार

फिटनेस+फैशन का धमाल ! शिल्पा शेट्टी सी साड़ी पहन दिखें सुपर ग्लैमरस