सिल्क-कॉटन से हटकर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं बाटिक प्रिंट सूट जररू ट्राई करें। ये आपर सेठानी वाला लुक देने के साथ बजट में भी फिट बैठेंगे।
स्टोन-जरी वाली कुर्ती लगभग हर महिला के पास होती है। आप फैशन अपडेट करते हुए थ्रेड एंब्रॉयडरी सूट पहनें। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। बाजार में 1500 तक ये मिल जायेंगे।
मेटेलिक छपाई वाले बाटिक सूट डेली वियर के लिए बेस्ट है। आप इसे मिनिमल मेकअप और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग वियर करें। वहीं ब्लॉक हील्स लुक में चार चांद लगा देंगी।
बंधनी सूट कंपर्ट के साथ लुक भी कमाल देते हैं। बाटिक छपाई पर इस तरह के सूट कई रेंज और डिजाइन में मिल जायेंगी। जिसे आप मैचिंग-कंट्रास्ट ज्वेलरी संग रिक्रिएट कर सकती हैं।
ज्यादा हैवी नहीं चाहिए तो 500 रुपए के अंदर मिलने वाले ऐसे ब्लॉक प्रिंट बाटिक सूट खरीदें। ये अफॉर्डेबल होने के साथ सोबर लुक देते हैं। आप ज्वेलरी एक्ससेरीज संग इसे स्टाइल करें।
बाटिक प्रिंट की खास छपाई की जाती है। आप भी कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो भारी और जरी वर्क की बजाय इस सूट से इंस्पिरेशन लें। ऑनलाइन ये कुर्ती आराम से मिल जायेगी।
बाटिक प्रिंट एक खास तरह की छपाई के साथ आता है। आप भी कुछ अलग और हटकर पहनना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मार्केट में इस सूट की ढेरों वैरायटी मिल जायेगी।