3 Kids मॉम पर भी छाएगी जवानी, पहनें उर्मिला सी 7 रंगीन ड्रेस
Hindi

3 Kids मॉम पर भी छाएगी जवानी, पहनें उर्मिला सी 7 रंगीन ड्रेस

फिशकट लॉन्ग टेल गाउन
Hindi

फिशकट लॉन्ग टेल गाउन

उर्मिला मतोंडकर का ये फिशटेल गाउन काफी मॉडर्न वाइब दे रहा है। ऐसा एलिगेंट पीस 50 की उम्र पर भी कैरी किया जा सकता है। फुल स्लीव के साथ ये आपको सोबर डीवा वाला ग्लैम देगा।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
कफ्तान फ्लोरलेंथ गाउन
Hindi

कफ्तान फ्लोरलेंथ गाउन

मल्टी कलर या प्रिंटेड पैटर्न वाली लॉन्ग गाउन काफी ट्रेंड में है। डीप नेक कफ्तान गाउन चुनकर अपनी खूबसूरती को निखार सकते हैं। ऐसे रॉयल पीस 1k बजट में आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा गाउन
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा गाउन

ऐसे गाउन पहनने पर बहुत ही रॉयल लगते हैं। आप हॉल्टर नेक या ऑफ शोल्डर में इस तरह के पीस ऑनलाइन ले सकती हैं। शादी-पार्टी जैसे इवेंट में इसे पहनकर आप स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

प्रिंटेड को-आर्डो सूट सेट

आजकल लेडीज में प्रिंटेड को-आर्डो सूट सेट की काफी डिमांड है। आप भी उर्मिता के इस लुक के इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे ड्रेस बॉडी हगिंग होते हैं और इसीलिए बहुत स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

मॉडर्न स्टाइल मिनी ड्रेस

आप अगर कुछ फैंसी वियर करना चाहती हैं तो आपको ऐसी मॉडर्न स्टाइल मिनी ड्रेस खरीदनी चाहिए। इस तरह की ड्रेस यंग दिखने में मदद करती हैं। इसके साथ हाई हील्स जरूर डालें। 

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

ट्रेंडी बॉडीकॉन ड्रेसेस

उर्मिला के वार्डरोब में शामिल ऐसी ट्रेंडी बॉडीकॉन ड्रेसेस भी परफेक्ट चॉइस हैं। इसे आप किसी भी मौके के लिए वियर करके स्टनिंग लग रही हैं। ऐसे पीस आपके फिगर को जबरदस्त फ्लॉन्ट करेंगे।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram
Hindi

फेरिटेल फ्रिल वर्क गाउन

अगर आप किसी पार्टी या इवेंट का हिस्सा बनने जा रही हैं तो ऐसी ड्रेस जरूर आजमाएं। इस तरह की फेरिटेल फ्रिल वर्क गाउन आपको ना सिर्फ फिट दिखाने में मदद करेगी बल्कि यंग भी दिखाएगी।

Image credits: Urmila Matondkar/instagram

बिना तामझाम दिखेंगी सुंदर ! सिल्क+कॉटन छोड़ चुनें Batik Print सूट

सब बोलेंगे सास हो तो ऐसी, नई बहू को गिफ्ट करें ऐश्वर्या राय से 5 सूट

ऑफिस की CEO मैडम भी होंगी इंप्रेस, जब सूट-बूट के साथ पहनेंगी साड़ी

बाजू की मोटाई नहीं करेगी परेशान, पहनें ये 8 स्टाइलिश स्लीव्स सूट-सलवार