Valentine Day पर पति को बनाएं दीवाना! पहनें Rakul Preet सी 5 साड़ियां
Hindi

Valentine Day पर पति को बनाएं दीवाना! पहनें Rakul Preet सी 5 साड़ियां

येलो साड़ी
Hindi

येलो साड़ी

रकुल प्रीत सिंह इस फोटो में फ्लोरल प्रिंट साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने हैवी ब्लाउज पेयर किया है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: Social Media
ब्लू साड़ी
Hindi

ब्लू साड़ी

अगर आप रकुल प्रीत सिंह जैसी ब्लू साड़ी पहनेंगी तो ये आप पर खूब जचेगी। ऐसी साड़ियां आप 1000-1200 की रेंज में ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
पिंक साड़ी
Hindi

पिंक साड़ी

रकुल प्रीत सिंह रेड फ्यूशिया पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप वैलेंटाइन डे पर ऐसा कुछ कॉपी करती हैं, तो इसमें आप काफी ग्लैमरस लगेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

व्हाइट साड़ी

इस फोटो में रकुल मिरर वर्क साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने हैवी वर्क का ब्लाउज पहना है, जो क्लासी लुक दे रहा है। इसके साथ आप लाइट मेकअप रख सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सिल्वर साड़ी

रकुल प्रीत सिंह ने इसमें सिल्वर साड़ी पहनी है, जिसमें सीक्वेंस का वर्क है। इसके साथ उन्होंने प्लेन ब्लाउज और हैवी ईयरिंग्स पहनी है, जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

Image credits: Social Media

न्यू Mom को कहेंगे स्टाइलिश+लकी, पहनें दीपिका पादुकोण सी बॉर्डर साड़ी

3 Kids मॉम पर भी छाएगी जवानी, पहनें उर्मिला सी 7 रंगीन ड्रेस

बिना तामझाम दिखेंगी सुंदर ! सिल्क+कॉटन छोड़ चुनें Batik Print सूट

सब बोलेंगे सास हो तो ऐसी, नई बहू को गिफ्ट करें ऐश्वर्या राय से 5 सूट