ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट हैं ऑर्गेंजा सलवार-सूट, देखें 8 PHOTOS
Hindi

ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट हैं ऑर्गेंजा सलवार-सूट, देखें 8 PHOTOS

मरून ऑर्गेंजा सूट
Hindi

मरून ऑर्गेंजा सूट

ऑफिस में रेगुलर यूज के लिए ये मरून सिंपल ऑर्गेंजा सूट बेस्ट है। इसके साथ फ्लावर प्रिंट का टुपट्टा सूट को शोभा बढ़ा रहा।

Image credits: pinterest
व्हाइट ऑर्गेंजा सूट
Hindi

व्हाइट ऑर्गेंजा सूट

व्हाइट रंग की सूट पहन कर जब आप ऑफिस में इन करेंगी तो दूर से ही लोगों की नजर आप पर टिकी रहेगी। 

Image credits: pinterest
पीले रंग का ऑर्गेंजा सूट
Hindi

पीले रंग का ऑर्गेंजा सूट

स्टोन वर्क में पीले रंग का ऑर्गेंजा सूट बेहद खूबसूरत नजर आ रहा। आप इस सूट को रेगुलर यूज में भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा सूट

फ्लावर प्रिंट में ये ऑर्गेंजा फ्राक सूट बहुत खूबसूरत लुक दे रहा। आप इसे ऑफिस में बेहतर तरीके से कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर फ्रॉक सूट

ऑफिस हो या जाना हो कलीग के बर्थडे पर, आप ये सूट ट्राइ करें। इसमें फ्लावर प्रिंट नहीं सूट के ऊपर इसे अटैच किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

यलो ऑर्गेंजा सूट

यलो रंग की ये सूट जितना खूबसूरत नजर आ रहा इससे पहनने पर आप और भी खूबसूरत लगेंगी। इसका दुपट्टा सूट की में चार चांद लगा रहा। 

Image credits: pinterest

सस्ता इंवेस्टमेंट महंगा रिटर्न, खरीदें 200Rs के Printed Blouse

Valentine Day पर पति को बनाएं दीवाना! पहनें Rakul Preet सी 5 साड़ियां

न्यू Mom को कहेंगे स्टाइलिश+लकी, पहनें दीपिका पादुकोण सी बॉर्डर साड़ी

3 Kids मॉम पर भी छाएगी जवानी, पहनें उर्मिला सी 7 रंगीन ड्रेस