प्यार का रंग होगा चारों ओर, Valentine Eve पर पहनें Love Colour Dress
Hindi

प्यार का रंग होगा चारों ओर, Valentine Eve पर पहनें Love Colour Dress

की होल नेकलाइन ड्रेस
Hindi

की होल नेकलाइन ड्रेस

वैलेंटाइन डे ईव पर अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ किसी डेट पर जा रही हैं, तो अनन्या की तरह रेड कलर की बॉडीकॉन हॉल्टर नेक ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें की होल नेकलाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
स्वेट रेड ड्रेस
Hindi

स्वेट रेड ड्रेस

वैलेंटाइन डे के मौके पर भीनी-भीनी सी सर्दी होती है। ऐसे में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप सारा अली खान की तरह स्वेट फैब्रिक में रेड ड्रेस ट्राई करें। 

Image credits: Instagram
लेदर ड्रेस करें ट्राई
Hindi

लेदर ड्रेस करें ट्राई

वैलेंटाइन डे ईव पर अगर आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो लेदर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। स्लिम ट्रिम गर्ल्स पर यह लुक बहुत ही क्लासी लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी ड्रेस

वैलेंटाइन डे ईव पर अगर आप लॉन्ग ड्रेस कैरी करना चाहती है, तो बॉडी फिटेड रेड ड्रेस को ट्राई करें, जिसमें हॉल्टर नेक में पतली सी स्ट्रैप दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लेजर स्टाइल ड्रेस

कियारा आडवाणी की तरह क्लासी और रॉयल लुक के लिए आप रेड कलर की ब्लेजर स्टाइल ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं, जिसमें स्लीव्स पर रोज का पैटर्न दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस

वैलेंटाइन डे डेट नाइट पर अपने फिगर को एन्हांस करने के लिए आप दिशा पाटनी की तरह रेड कलर की बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट हॉल्टर नेक ड्रेस

अपने बॉयफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए आप रेड कलर की हॉल्टरनेक ड्रेस भी पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर की हाई हील्स कैरी करें और अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

मेहंदी लगे पैरों को सजाएं चौड़ी पट्टी वाली पायल से, ये हैं 5 नई डिजाइन

खून के दाग से छुटकारा पाएं! सूती साड़ी को चमकाने के 6 जबरदस्त टिप्स!

आंखों में दिखेगी अलग सी चमक ! बेटे के लिए चुनें शिव जी के 20 नाम

खुशी से गदगद हो जाएगी बीवी! V Day में Gift दें 6 फैंसी गोल्डन पर्स