Green Lehenga देंगे एक्स्ट्रा ग्लो+शाइन, चुनें 7 मिनिमल डिजाइन
Other Lifestyle Feb 04 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सिल्वर लाइनिंग वर्क कलीदार लहंगा
इस तरह के सिल्वर लाइनिंग वर्क कलीदार लहंगा पहनकर आप भी प्यारी लग सकती हैं। इस तरह के लहंगे पतली लड़कियों पर खूब जचते हैं, अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, ऐसा लहंगा कैरी करें।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थानी वर्क कॉटन सिल्क लहंगा
सोबर लुक के लिए आप इस तरह का राजस्थानी वर्क कॉटन सिल्क लहंगा पहनकर बेहद हसीन लग सकती हैं। इस लहंगे के साथ आप दुपट्टा की जगह मैचिंग जैकेट ब्लाउज या श्रग कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
आर्ट वर्क बंजारा लहंगा
इस तरह के लहंगे यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे। एस्थेटिक लुक के लिए आप आर्ट वर्क बंजारा लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप क्रॉप टॉप या फिर ब्रालेट ब्लाउज वियर करके सोबर लुक पाएं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन जरी वर्क कंट्रास्ट लहंगा
ऐसे गोल्डन जरी वर्क लहंगे रिसेप्शन पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं, ये आपको अप्सरा जैसा सुंदर लुक देगा। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लेयर्ड स्टाइल प्लेन ग्रीन लहंगा
सिंपल और बजट फ्रेंडली लुक के लिए इस तरह का फ्लेयर्ड स्टाइल प्लेन ग्रीन लहंगा बेस्ट चॉइस है। इस लहंगे पर हैवी वर्क क्रॉप टॉप और साथ में जैकेट श्रग वाला ब्लाउज कॉम्बिनेशन कमाल लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी वर्क नेट सीक्वेन लहंगा
नेट सीक्वेन लहंगा हर गर्ल पर खूब जचेगा। ऐसे लहंगे पर ब्रॉड नेक फुल स्लीव ब्लाउज काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। एक्ट्रेस जैसा लुक यंग गर्ल्स बहन की शादी में रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइटवेट ऑर्गेंजा लहंगा
प्रिंटेड वर्क लहंगे आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे लहंगे पर ब्रेसलेट पेयर करें, यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इस तरह के ऑर्गेंजा लहंगे आप डे पार्टी में भी स्टाइल कर सकती हैं।