Hindi

बिना पैसा खर्च किये घर लगेगा क्लासी ! बस कर लें ये 5 काम

Hindi

लाइट से सजाएं

लाइट्स से घर को सजाने से घर में काफी खूबसूरत लुक आता है। इसे आप रूम से लेकर बाकलनी तक में लगा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इंडोर प्लांट्स लगाएं

घर को सजाने के लिए इंडोर प्लांट्स लगाएं। इससे आप प्रकृति के करीब भी रह पाएंगी और यह आपके घर को खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पुरानी आइटम्स का करें इस्तेमाल

कम पैसे में घर सजाना चाहते हैं, तो पुरानी चीजों को डेकोरेट करके घर को सजाएं, जैसे पुरानी प्लास्टिक की बोतल, जींस या कई अन्य कई छोटे-बड़े आइटम्स से डेकोरेटिव आइटम्स बनाएं

Image credits: Social Media
Hindi

फूलों से सजाएं

अगर आपने घर में पार्टी है और आप इस बिना पैसे खर्च किए सजाना चाहती हैं, तो फूल बेस्ट ऑप्शन हैं। आप फूलों को घर के गार्डन या आस-पास से तोड़ सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मैचिंग बेडशीट-पर्दे लगाएं

अगर आप रूम में मैचिंग बेडशीट और पर्दे लगाती हैं, तो यह आपके रूम को क्लासी लुक देगा।

Image credits: Social Media

Valentine Day Special Cake के साथ GF को दें सरप्राइज, दौड़कर लगेगी गले

Green Lehenga देंगे एक्स्ट्रा ग्लो+शाइन, चुनें 7 मिनिमल डिजाइन

बिन गहना सब है सूना! 6 क्वाइन नेकलेस से सजा दें पत्नी का सुंदर गला

ऑफिस में बनेंगी सबकी क्रश! कॉपी करें Priyanka Chopra जैसे 5 सूट