Hindi

Valentine Day Special Cake के साथ GF को दें सरप्राइज, दौड़कर लगेगी गले

Hindi

हार्ट शेप केक

अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करना हो तो Valentine Day पर इस केक के साथ इस डे को सेलिब्रेट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

रोज केक

वेलेनटाइन डे पर रोज केक के साथ करें इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट। आपका पार्टनर इस केक को देखकर बेहद खुश हो जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप में हैंड शेक केक

हार्ट शेप में हैंड शेक केक आपक स्पेशल डे को और भी स्पेशल बना देगा। चाहे आपकी पत्नी हो या गर्लफ्रेंड। इसके अलावा ऐसे केक आप अपनी इंगेजमेंट के लिए भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड शेप कपल केक

राउंड शेप कपल केक पर स्ट्रोबेरी और ब्लैक बेरी का तड़का केक को खूबसूरत बना रहा। इस तरह के केक को आप शादी के सालगिरह के लिए भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

किंक कैप केक

अपने बॉयफ्रेंड को खुश करना हो तो ऐसे केक उनके सामने रख दें वो मक्खन की तरह पिघल जाएंगे। अपने स्पेशल डे पर ये केक काट सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वन हार्ड

इस वन हार्ट वाली केक में 1000 फिलिंग हो सकती है, अगर आप अपने किसी खास के लिए ये केक सप्राइज करें तो। इसक केक को आप वेलेंटाइन डे पर जरूर बनवाएं।

Image credits: pinterest

Green Lehenga देंगे एक्स्ट्रा ग्लो+शाइन, चुनें 7 मिनिमल डिजाइन

बिन गहना सब है सूना! 6 क्वाइन नेकलेस से सजा दें पत्नी का सुंदर गला

ऑफिस में बनेंगी सबकी क्रश! कॉपी करें Priyanka Chopra जैसे 5 सूट

प्यार का रंग होगा चारों ओर, Valentine Eve पर पहनें Love Colour Dress