पिया के दिल में मचेगा तूफान ! Sara Tendulkar से Blouse पहन करें बेकरार
Other Lifestyle Feb 04 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
पर्ल वर्क ब्लाउज
सादी से सादी साड़ी को भड़कीला और मॉर्डन बनाना चाहती हैं तो सारा तेंदुलकर जैसा मोती वर्क ब्लाउज खरीदें। ऑनलाइन 500-1000 रु तक इन ब्लाउज की ढेरों रेंज मिल जायेगी।
Image credits: instagram
Hindi
बैकलेस डोरी ब्लाउज
लहंगा हो या साड़ी बैकलेस ब्लाउज कमाल का लुक देता है। आप भी बोल्डनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो डबल लेयर डोरी संग ऐसा ब्लाउज टेलर भैया सा सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बैक वी नेक ब्लाउज
फ्रंट में वी नेक ब्लाउज हर कोई पहनता है आप फैशन थोड़ा अपडेट करते हुए बैक में ये डिजाइन सिलवाएं। ये सोबर होकर भी अट्रेक्टिव लुक देता है। साड़ी को डिसेंट दिखाने के लिए ये बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रॉड शोल्ड ब्लाउज
हैवी ब्रेस्ट पर सारा तेंदुलकर सा ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज भी प्यारा लगेगा। उन्होंने वी नेक पैटर्न पर इसे सिलवाया है, आप चाहे तो स्क्वायर या फिर यू शेप नेकलाइन भी चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीवकट ब्लाउज डिजाइन
बंधनी फैब्रिक पर सारा का स्लीवकट ब्लाउज सोबर होकर भी गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप ऐसा डिजाइन मिरर वर्क लेस के साथ स्टिच कराएं। ये ब्लाउज की लुक और बढ़ा देगा।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज
मिरर वर्क ब्लाउज आजकल बहुत पसंद किये जा रहे हैं। सारा ने चोली स्टाइल में इसे पहना है। आप भी सितारा डिलेटिंग पसंद करती हैं तो रेडीमेड ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
ब्लैक सीक्वेन साड़ी में सारा का नूर देखते बन रहा है। उन्होंने नेकलाइन फ्लान्ट करते हुए स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप सिंपल+हॉट दिखना चाहती हैं तो ऐसा ब्लाउज वॉर्डरोब में शामिल करें।