सादी से सादी साड़ी को भड़कीला और मॉर्डन बनाना चाहती हैं तो सारा तेंदुलकर जैसा मोती वर्क ब्लाउज खरीदें। ऑनलाइन 500-1000 रु तक इन ब्लाउज की ढेरों रेंज मिल जायेगी।
लहंगा हो या साड़ी बैकलेस ब्लाउज कमाल का लुक देता है। आप भी बोल्डनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो डबल लेयर डोरी संग ऐसा ब्लाउज टेलर भैया सा सिलवा सकती हैं।
फ्रंट में वी नेक ब्लाउज हर कोई पहनता है आप फैशन थोड़ा अपडेट करते हुए बैक में ये डिजाइन सिलवाएं। ये सोबर होकर भी अट्रेक्टिव लुक देता है। साड़ी को डिसेंट दिखाने के लिए ये बेस्ट है।
हैवी ब्रेस्ट पर सारा तेंदुलकर सा ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज भी प्यारा लगेगा। उन्होंने वी नेक पैटर्न पर इसे सिलवाया है, आप चाहे तो स्क्वायर या फिर यू शेप नेकलाइन भी चुन सकती हैं।
बंधनी फैब्रिक पर सारा का स्लीवकट ब्लाउज सोबर होकर भी गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप ऐसा डिजाइन मिरर वर्क लेस के साथ स्टिच कराएं। ये ब्लाउज की लुक और बढ़ा देगा।
मिरर वर्क ब्लाउज आजकल बहुत पसंद किये जा रहे हैं। सारा ने चोली स्टाइल में इसे पहना है। आप भी सितारा डिलेटिंग पसंद करती हैं तो रेडीमेड ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं।
ब्लैक सीक्वेन साड़ी में सारा का नूर देखते बन रहा है। उन्होंने नेकलाइन फ्लान्ट करते हुए स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। आप सिंपल+हॉट दिखना चाहती हैं तो ऐसा ब्लाउज वॉर्डरोब में शामिल करें।