Hindi

पोते पर प्यार लुटाएंगी दादी ! सैलरी से गिफ्ट करें 4gm Gold earrings

Hindi

जालीदार गोल्ड बाली

पहली सैलरी के साथ दादी को खास तोहफा देते हुए आप इस तरह के जालीदार गोल्ड इयररिंग्स दे सकते हैं। ऐसी डिटेलिंग वर्क बाली आप 2-3 ग्राम में बवना सकती है। 

Image credits: social media
Hindi

कैप स्टाइल एंटीक गोल्ड इयररिंग्स

पैसे की टेंशन नहीं है तो आप कैप स्टाइल ऐसी एंटीक गोल्ड इयररिंग्स दादी को मां को गिफ्ट कर सकती है। ये शॉर्ट होकर भड़कीला लुक देते हैं। ज्वेलरी शॉप पर इसकी ढेरों डिजाइन मिल जायेगी।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल वर्क सोने के झुमके

दादी मां झुमका पसंद करती हैं तो मोती वर्क पर ऐसे ऐसे इयररिंग्स चुनें। ये दिखने में जितने अच्छे है पैसे भी उतने खर्च होंगे। कुछ खास तोहफे की तलाश है तो ये बढ़िया विकल्प है। 

Image credits: social media
Hindi

लटकन वाली बाली

गजानन स्टाइल ये लटकन वाली इयररिंग्स आजकल हाई डिमांड में है। वैसे तो बहुत महंगी पड़ेगी, हालांकि 2-4 ग्राम आप मिलता-जुलता डिजाइन बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर कट गोल्ड इयररिंग्स

ट्रेडिशनल टच पर ऐसे स्क्वायर कट गोल्ड इयररिंग्स हमेशा महिलाओं को पसंद आती है। दादी मां पुराने जमाने की हैं तो इसे चुनें। आप 2-3 ग्राम में इसे बनवा सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड बाली डिजाइन

बाली स्टाइल ये इयररिंग्स 3 ग्राम के अंदर आराम से बन जायेगी। इसे दादी डेलिवियर के तौर पर भी पहन सकती है। ये मॉर्डन दिखने के साथ मजबूती भी कमाल का देगी। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड-डायमंड हुप्स

हुप्स इयररिंग्स के आगे सबकुछ फीका पड़ जाता है। गोल्ड-डायमंड की डिटेलिंग वर्क के साथ तैयार ये बाले कानों को सुंदर बना देंगे। दादी इसे पहनकर बिल्कुल जवां लगेंगी। 

Image credits: social media

आराध्या जिस हेयरस्टाइल की दीवानी, 1960 से जुड़ी उसकी कहानी

सोना बाबू नहीं बच्चे को दें यूनिक Nick Name, पुकारने में भी आएगा मजा

बिना पैसा खर्च किये घर लगेगा क्लासी ! बस कर लें ये 5 काम

Valentine Day Special Cake के साथ GF को दें सरप्राइज, दौड़कर लगेगी गले