पोते पर प्यार लुटाएंगी दादी ! सैलरी से गिफ्ट करें 4gm Gold earrings
Other Lifestyle Feb 04 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
जालीदार गोल्ड बाली
पहली सैलरी के साथ दादी को खास तोहफा देते हुए आप इस तरह के जालीदार गोल्ड इयररिंग्स दे सकते हैं। ऐसी डिटेलिंग वर्क बाली आप 2-3 ग्राम में बवना सकती है।
Image credits: social media
Hindi
कैप स्टाइल एंटीक गोल्ड इयररिंग्स
पैसे की टेंशन नहीं है तो आप कैप स्टाइल ऐसी एंटीक गोल्ड इयररिंग्स दादी को मां को गिफ्ट कर सकती है। ये शॉर्ट होकर भड़कीला लुक देते हैं। ज्वेलरी शॉप पर इसकी ढेरों डिजाइन मिल जायेगी।
Image credits: social media
Hindi
पर्ल वर्क सोने के झुमके
दादी मां झुमका पसंद करती हैं तो मोती वर्क पर ऐसे ऐसे इयररिंग्स चुनें। ये दिखने में जितने अच्छे है पैसे भी उतने खर्च होंगे। कुछ खास तोहफे की तलाश है तो ये बढ़िया विकल्प है।
Image credits: social media
Hindi
लटकन वाली बाली
गजानन स्टाइल ये लटकन वाली इयररिंग्स आजकल हाई डिमांड में है। वैसे तो बहुत महंगी पड़ेगी, हालांकि 2-4 ग्राम आप मिलता-जुलता डिजाइन बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्क्वायर कट गोल्ड इयररिंग्स
ट्रेडिशनल टच पर ऐसे स्क्वायर कट गोल्ड इयररिंग्स हमेशा महिलाओं को पसंद आती है। दादी मां पुराने जमाने की हैं तो इसे चुनें। आप 2-3 ग्राम में इसे बनवा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड बाली डिजाइन
बाली स्टाइल ये इयररिंग्स 3 ग्राम के अंदर आराम से बन जायेगी। इसे दादी डेलिवियर के तौर पर भी पहन सकती है। ये मॉर्डन दिखने के साथ मजबूती भी कमाल का देगी।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड-डायमंड हुप्स
हुप्स इयररिंग्स के आगे सबकुछ फीका पड़ जाता है। गोल्ड-डायमंड की डिटेलिंग वर्क के साथ तैयार ये बाले कानों को सुंदर बना देंगे। दादी इसे पहनकर बिल्कुल जवां लगेंगी।