देखते ही BF कर देगा प्रपोज! खास दिन पहनें Alia Bhatt सी 6 फैंसी Dress
Hindi

देखते ही BF कर देगा प्रपोज! खास दिन पहनें Alia Bhatt सी 6 फैंसी Dress

प्रपोज डे में फ्लोरल फ्लेयर ड्रेस
Hindi

प्रपोज डे में फ्लोरल फ्लेयर ड्रेस

प्रपोज डे के खास मौके पर आप आलिया भट्ट जैसी फ्लोरल फ्लेयर ड्रेस पहन कर अपने बॉयफ्रेंड को खुश कर सकती हैं।

Image credits: instagram
 एंब्रॉयडरी हाई-थाई स्लिट गोल्डन ड्रेस
Hindi

एंब्रॉयडरी हाई-थाई स्लिट गोल्डन ड्रेस

अगर आप पार्टी के लिए जा रही हैं तो आलिया भट्ट के जैसे हाई-थाई स्लिट गोल्डन ड्रेस पहनें। आपको ऐसी एंब्रॉयडरी ड्रेस 2000 रु के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
प्री-ड्रेप बनारसी साड़ी लुक
Hindi

प्री-ड्रेप बनारसी साड़ी लुक

अगर अपने इंडो वेस्टर्न स्टाइल को एक्सप्लोर करना चाहती है तो आलिया भट्ट की तरह गोल्डन प्री ड्रेप बनारसी साड़ी से अपने लुक को खूबसूरत दिखाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर मटैलिक ड्रेस

आलिया भट्ट ने ऑफ शोल्डर मैटेलिक ड्रेस पहनी है। कर्वी गर्ल्स हो या फिर स्लिम, सभी लड़कियों पर ऐसी ड्रेस खूब जमेगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेस

किलर लुक चाहती हैं तो एंब्रॉयडरी छोड़ ऑफ शोल्डर ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेस पहन सज जाएं। प्रपोज डे में बॉयफ्रेंड आपको देखकर फ्लैट हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन ड्रेस

अगर प्रपोज डे की ड्रेस को लेकर आप अभी भी कंफ्यूज हैं तो बिना किसी झंझट के आप डार्क कलर में सीक्वेंस ड्रेस खरीद लें। आपका सिंपल लुक भी ग्लैमरस दिखेगा।

Image credits: instagram

पिया के दिल में मचेगा तूफान ! Sara Tendulkar से Blouse पहन करें बेकरार

पोते पर प्यार लुटाएंगी दादी ! सैलरी से गिफ्ट करें 4gm Gold earrings

आराध्या जिस हेयरस्टाइल की दीवानी, 1960 से जुड़ी उसकी कहानी

सोना बाबू नहीं बच्चे को दें यूनिक Nick Name, पुकारने में भी आएगा मजा