Hindi

घर आए नन्हे मेहमान को मुंह दिखाई पर दें चांदी का कड़ा

Hindi

काला मोती वाली कड़ा

बच्चों को चांदी का कड़ा पहनाना शुभ माना जाता है। अपने घर पर आए नन्हे मेहमान को काला मोती वाला कड़ा जरूर पहनाएं। इससे बच्चे को बुरी नजर नहीं लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

दूधिया वाला कड़ा

काले रंग का दूधिया वाला कड़ा। बच्चे के हाथों में पहनना के काफी फायदे हैं। नवजात बच्चे के हाथों में ये ऐसा कड़ा पहना सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नजरबट्टू मोती वाला कड़ा

बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए नजरबट्टू मोती वाला चांदी का कड़ा पहनाएं। ये देखने में भी प्यारा नजर आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

राजस्थानी चांदी कड़ा

ये चांदी का कड़ा ठोस होता है इसमें बच्चे को किसी भी तरह से हाथ पैर में खरोच नहीं आएगी। आप अपने बच्चे को ये कड़ा आसानी से पहना सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल ब्रेसलेट कड़ा

ये एक हाथ में पहनने वाला कड़ा बच्चे के लिए बेस्ट माना जाता है। इससे बच्चे की हाथ की शोभा बढ़ जाती है।

Image credits: pinterest

बेटी के फर्स्ट बर्थडे पर पहनाएं परियों वाला ड्रेस, नजर उतारेगी दादी

सुहागरात बनेगी रोमांटिक, बीवी को दें 7 Heart Gold Earrings

1st चॉइस बने फॉर्मल पैंट-सूट, 1K में आएगा 10K वाला फील

सासू मां लगेंगी बहुरानी पर भारी, पहनें ऐश्वर्या सी 5 Silk Saree