अगर आप बोल्ड और सेक्सी लुक चाहती हैं, तो मौनी रॉय के डीप वी-नेक ब्लाउज को ट्राय करें। यह आपके लुक में ग्रेस और ग्लैमर दोनों ऐड करेगा।
यह स्टाइल बहुत रोमांटिक और फेमिनिन लुक देता है। रेड, वाइन या ब्लैक कलर के इस ब्लाउज में आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।
बैकलेस स्टाइल हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है। सिल्क या नेट फैब्रिक का बैकलेस ब्लाउज पहनकर आप अपने शौहर का दिल जीत सकती हैं। आप मौनी के इस पर्ल बैकलेस लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
अगर आप अपने ब्रेस्ट एरिया को जमकर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो फिर डीप राउंडनेक ब्लाउज चुनें। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ साड़ी को कैरी करें।
अगर आप ग्रेसफुल और क्लासी लुक चाहती हैं, तो इस तरह का ब्लाउज चुनें। पफ स्लीव्स बनाते हुए इस ब्लाउज में नीचे गोट्टा लगाया गया है। जो काफी शानदार लग रहा है।
अगर आप ब्लाउज में थोड़ा बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो फिर ट्यूब ब्लाउज डिजाइन पहनें। साड़ी के साथ जोड़ने पर ये काफी सेंसुअल लुक क्रिएट करता है।
मिनिमल लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन है। मौनी रॉय भी कई बार इसे स्टाइल कर चुकी हैं।
अगर आपको एक यूनिक ब्लाउज डिजाइन की तलाश है तो इसे देख सकती हैं। चोली कट ब्लाउज में ब्रेस्ट एरिया पर गोल्डन पैच लगाया गया है। जो ब्लाउज को अट्रैक्टिव बना रहा है।