सुहागरात पर शौहर को करें क्लीनबोल्ड, पहनें मौनी रॉय से 9 ब्लाउज
Hindi

सुहागरात पर शौहर को करें क्लीनबोल्ड, पहनें मौनी रॉय से 9 ब्लाउज

डीप वी-नेक ब्लाउज
Hindi

डीप वी-नेक ब्लाउज

अगर आप बोल्ड और सेक्सी लुक चाहती हैं, तो मौनी रॉय के डीप वी-नेक ब्लाउज को ट्राय करें। यह आपके लुक में ग्रेस और ग्लैमर दोनों ऐड करेगा।

Image credits: Instagram
डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

यह स्टाइल बहुत रोमांटिक और फेमिनिन लुक देता है। रेड, वाइन या ब्लैक कलर के इस ब्लाउज में आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: Instagram
बैकलेस ब्लाउज
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस स्टाइल हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है। सिल्क या नेट फैब्रिक का बैकलेस ब्लाउज पहनकर आप अपने शौहर का दिल जीत सकती हैं। आप मौनी के इस पर्ल बैकलेस लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप राउंडनेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप अपने ब्रेस्ट एरिया को जमकर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो फिर डीप राउंडनेक ब्लाउज चुनें। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ साड़ी को कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स गोट्टा पट्टी ब्लाउज डिजाइन

अगर आप ग्रेसफुल और क्लासी लुक चाहती हैं, तो इस तरह का ब्लाउज चुनें। पफ स्लीव्स बनाते हुए इस ब्लाउज में नीचे गोट्टा लगाया गया है। जो काफी शानदार लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

अगर आप ब्लाउज में थोड़ा बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो फिर ट्यूब ब्लाउज डिजाइन पहनें। साड़ी के साथ जोड़ने पर ये काफी सेंसुअल लुक क्रिएट करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज

मिनिमल लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन है। मौनी रॉय भी कई बार इसे स्टाइल कर चुकी हैं।

Image credits: Mouni Roy Instagram
Hindi

चोलीकट ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको एक यूनिक ब्लाउज डिजाइन की तलाश है तो इसे देख सकती हैं। चोली कट ब्लाउज में ब्रेस्ट एरिया पर गोल्डन पैच लगाया गया है। जो ब्लाउज को अट्रैक्टिव बना रहा है।

Image credits: Instagram

घर को दें बसंत की बहारों सा रंग, फ्लोरल पर्दों से सजाएं हर कमरा

एक बेटी की मॉम लगेंगी COOL, लगाएं ऐश्वर्या राय जैसी 6 लिपस्टिक शेड्स

रोका में ना गवाएं मौका, क्लासी+रॉयल लुक के लिए पहनें Purple Lehenga

घर आए नन्हे मेहमान को मुंह दिखाई पर दें चांदी का कड़ा