Hindi

टूटने-चिटकने की झंझट ही खत्म! साल भर चलेंगे कांच के 6 मजबूत कंगन

Hindi

गोल्ड लाइनिंग वाले पर्पल कंगन

सिर्फ लाल नहीं आपको कांच के कंगन में डिफरेंट कलर मिल जाएंगे। पर्पल कंगन में स्पार्कल वर्क के साथ गोल्डन लाइनिंग खास दिख रही है। ऐसे कंगन किसी भी साड़ी या सूट के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मोती डिजाइन वाले कांच कंगन

मोती डिजाइन वाले कंगन में सिल्क धागे का काम किया गया है। और इसमें अलग से सफेद पर्ल लगाए गए हैं। अगर आप एक कंगन पहनकर हाथ चमकाना चाहती हैं तो ऐसे कंगन खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क कंगन

मिरर वर्क वाले कंगन दिखने में हैवी लुक देते हैं। मिरर वर्क साड़ी या सूट के साथ ऐसे कंगन पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन कंगन

फ्लोरल डिजाइन वाले कंगन के अंदर की तरफ मैटेलिक वर्क होता है। जिसके कारण कांच के कंगन में मजबूती मिल जाती है। ऐसे कंगन भी लंबे समय तक चलते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कांच के गोल्ड डिजाइन वाले कंगन

कांच के गोल डिजाइन वाले कंगन में गोल्ड प्लेटेड वर्क किया जाता है जो की कंगनों को मजबूती देता है। गोल्डन साड़ी के साथ ऐसे कंगन पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉड रेड कंगन

अगर आप चौड़े डिजाइन के कंगन पहनना चाहती हैं तो उसमें फ्लोरल डिजाइन वाला मैटेलिक वर्क भी चुनें। इससे कंगन की उम्र बढ़ जाती है। 

Image credits: pinterest

ब्रेस्ट को मिलेगा कंफर्ट+कवरेज, Office के लिए फुल स्लीव V ब्लाउज

100 साल तक बनी रहेगी चमक, ये 8 मंगलसूत्र देंगे प्यार का अटूट वचन !

गोरी-चिट्टी लड़कियां पहनें Sapna Choudhary सी जूलरी, हर कोई करेगा कॉपी

कम हाइट के ताने नहीं मिलेगी तारीफ, चुनें Shweta Tripathi सी 6 साड़ी