सपना चौधरी की तरह अगर आपका फिगर भी बल्की है और आप अपने फैट को छुपाना चाहती हैं, तो पेस्टल कलर का हाईवेस्ट लहंगा कैरी करें। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज और नेट की चुन्नी पेयर करें।
सपना चौधरी का यह लुक भी हेल्दी गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने ग्रीन और मेहरून कलर के स्क्वायर पैच वाला लहंगा कैरी किया है, जिसमें नीचे हैवी बॉर्डर दिया हुआ है।
व्हाइट कलर का फ्लेयर लहंगा भी आप चुन सकते हैं, जिसमें नीचे गोल्डन और ब्लैक बॉर्डर दिया हुआ है। उसके साथ ब्लैक कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज और ब्लैक बेस में ही हैवी चुन्नी कैरी करें।
बांधनी प्रिंट में ब्लू कलर के घेरदार लहंगे के साथ आप स्ट्राइप्स वाला जिग-जैग पैटर्न का बैकलेस ब्लाउज पेयर करें। इसके साथ गोटा पट्टी लेस वाली चुन्नी कैरी करें।
सपना का यह लुक भी हेल्दी गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने मेहरून और बर्न्ट ऑरेंज कलीदार हैवी लहंगा कैरी किया है। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और फ्री हैंड चुन्नी कैरी करें।
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप किसी फंक्शन में जा रही हैं, तो रेड कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज और फ्लेयर लहंगा पहने और सिर के ऊपर से लाल चुन्नी डालें।
हेल्दी गर्ल्स पर इस तरीके का व्हाइट और येलो कलर का अल्टरनेटिव कली वाला लहंगा भी बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ व्हाइट कलर का ब्लाउज और शेडेड व्हाइट येलो चुन्नी कैरी करें।